5 Dariya News

भारत-बांग्लादेश भूमि समझौते से व्यापार को बढ़ावा : मुकुल संगमा

5 Dariya News

शिलांग 15-Aug-2015

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने शनिवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुए भूमि समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। संगमा ने यह बात यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कही। बारिश के बावजूद समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संगमा ने राष्ट्रध्वज फहराने और परेड की सलामी लेने के बाद कहा, "इससे मेघालय के लोगों और सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को आर्थिक लाभ होगा।

"उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश भूमि समझौते से मेघालय को 240.578 एकड़ जमीन मिली और बांग्लादेश लगभग 41.702 एकड़ जमीन अपने पास बनाए रखेगा। संगमा ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी(जीएनएलए) के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अथक अभियान के परिणामस्वरूप आतंकवादियों और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके ठिकानों का पता लगाने और उनके हथियारों और उपकरणों की बरामदगी और समाज विरोधी गतिविधियों की रोकथाम में सफलता मिली है।मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वह शांति और सद्भाव बनाए रखने में और वृद्धि तथा विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए सरकार के लगातार प्रयासों में साथ दें।