5 Dariya News

राजनीति के अपराधीकरण को रोकना भाजपा की प्रतिबद्धता : सोमप्रकाश

कटोरा व जिम्मी से इस्तीफा लेकर कमल शर्मा ने उदाहरण पेश किया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Aug-2015

फिरोजपुर के पूर्व भाजपा नेता जुगराज सिंह कटोरा व जिम्मी संधू के नाम एक अपराधिक मामले में दर्ज होने से पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा द्वारा उनसे इस्तीफा लेने के कदम की सराहना करते हुए पंजाब के मुख्य संसदीय सचिव सोमप्रकाश ने कहा है कि राजनीति के हो रहे अपराधीकरण को रोकना उनकी पार्टी की प्रतिबद्धता है और प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में एक उदाहरण पेश किया है।प्रेस को जारी विज्ञप्ति में श्री सोमप्रकाश ने कहा कि भाजपा एक बहुत बड़ा परिवार है और परिवार के लोगों से कई बार बड़ी गलती हो जाती है परंतु इसका अर्थ यह नहीं कि इन गलतियों के लिए परिवार के मुखिया को दोषी ठहराया जाने लगे। 

भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा का कसूर तब होता जब वे किसी भी तरह से आरोपियों का बचाव करते परंतु उन्होंने तो मामले की भनक लगते ही संदिग्ध पदाधिकारियों से इस्तीफे ले लिए। उन्होंने कहा कि कोई पार्टी अध्यक्ष किसी पदाधिकारी से इस्तीफा लेने से अधिक और कर भी क्या सकता है। किसी को कानून अनुसार दंडित करना या अपराधमुक्त घोषित करना न्यायालय का काम है न कि किसी अध्यक्ष का। कटोरा व संधू के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने अपने राजनीतिक दायित्व का सही तरीके से पालन किया है। श्री सोमप्रकाश ने विपक्ष से प्रश्न किया है कि अगर उनके किसी नेता ने अतीत में इस तरह की स्वच्छ राजनीति का उदाहरण पेश किया हो तो वे उनका नाम अवश्य बताएं और भाजपा अध्यक्ष से त्यागपत्र मांगने से पहले एक बार सच्चाई के आईने में अपना चेहरा जरूर देख लेवें।