5 Dariya News

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को खन्ना, सांपला व जोशी ने भेंट किया एंटी ड्रग फोल्डर

नशों के खात्मे के लिए परिवार, समाज और सरकार के मिले-जुले प्रयास की जरूरत: स्मृति ईरानी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 05-Aug-2015

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और पंजाब के सहायक मीडिया सलाहकार और जोशी फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत जोशी ने आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की और उन्हें पंजाब में जनवरी 2015 से जोशी फाऊंडेशन के बैनर तले चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस मुलाकात में खन्ना, सांपला और जोशी ने स्मृति ईरानी को नशा विरोधी जागरूकता फोल्डर भेंट किया। जिसके माध्यम से मां-बाप को नशे के लक्ष्णों की विस्तृत जानकारी दे, उन्हें जागरूक किया जा रहा है, ताकि वह अपने बच्चे में नशे के लक्ष्ण दिखते ही उसे संभाल लें। इसमें नशाखोर के शारीरिक, व्यवहारिक और मनोवैज्ञानिक बदलावों के बारे में बताया गया है। उन्होंने ने बताया कि पंजाब भर में ये फोल्डर बड़े तौर पर स्कूलों, शिक्षा संस्थानों, उद्योग भूमि, बस अड्डों, इत्यादि पर बांटे जा रहे हैं। खन्ना, सांपला और जोशी ने स्मृति ईरानीको बताया कि नशा करने वाले अक्सर अपने लक्षणों को छुपाने की कोशिश करते हैं और अपनी परेशानी को तवज्जो नहीं देते जो कि उसको और बड़ा बना देती है। 

उन्होंने ने कहा, 'इस पहल के साथ इसी अभिप्राय पर वार किया जाएगा। फोल्डर में भूख, सोने की आदत में बदलाव, अचानक वजन के घटने या बढऩे, सांस, शरीर और कपड़ों में से बदबू आने, वाणि के असहज होने, अकेलेपन की मांग करने जैसी चीजों पर फोकस किया गया है। यही सब बातें हैं जिनसे नशाखोर की पहचान की जा सकती है।स्मृति ईरानी ने मंत्रालय के अधिकारियों को आदेश दिया कि इस फोल्डर पर स्टडी कर इन्हें उनके मंत्रालय के अधीन आते सभी स्कूलों के जरिए अभिभावकों में बंटवाया जाए। खन्ना, सांपला व जोशी के कोशिशों की सराहना करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि नशाखोरी समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है जिसे परिवार, समाज और सरकार के संयुक्त प्रयासों से  ही खत्म किया जा सकता है।