5 Dariya News

अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को प्रस्तुत किया एंटी-ड्रग फोल्डर

मां-बाप और समाज संयुक्त प्रयास ही खत्म कर सकते हैं नशा: नड्डा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 29-Jul-2015

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद अविनाश राय खन्ना ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मैंबर जे.पी.नड्डा को पंजाब में जोशी फाऊंडेशन के बैनर तले चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान की जानकारी दी। खन्ना ने नड्डा को बताया कि वह यह अभियान केंद्रीय मंत्री विजय सांपला व पंजाब के सहायक मीडिया सलाहकार और जोशी फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत जोशी के साथ मिलकर चला रहे हैं। इस मुलाकात में खन्ना ने नड्डा को वह फोल्डर भेंट किया जिसमें जागरूकता अभियान और नशाखोरी के लक्षणों का विवरण दिया गया है। इन कोशिशों की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि नशाखोरी समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है जो कि परिवार, समाज और सरकार के मिले-जुले प्रयासों से मिटाई जा सकती है और इसमें मां-बाप की भूमिका सबसे अहम है। खन्ना ने कहा कि नशा करने वाले अक्सर अपने लक्षणों को छुपाने की कोशिश करते हैं और अपनी परेशानी को तवज्जो नहीं देते जो कि उसको और बड़ा बना देती है। 

खन्ना ने कहा, ‘इस पहल के साथ इसी अभिप्राय पर वार किया जाएगा। फोल्डर में भूख, सोने की आदत में बदलाव, अचानक वजन के घटने या बढऩे, सांस, शरीर और कपड़ों में से बदबू आने, वाणि के असहज होने, अकेलेपन की मांग करने जैसी चीजों पर फोकस किया गया है। यही सब बातें हैं जिनसे नशाखोर की पहचान की जा सकती है।’फोल्डर को खासकर मां-बाप को नशाखोर के लक्षणों के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें नशाखोर के शारीरिक, व्यवहारिक और मनोवैज्ञानिक बदलावों के बारे में बताया गया है।उन्होंने आगे बताया कि पंजाब भर में ये फोल्डर बांटे जाएंगे ताकि मां-बाप और समाज के बाकी लोग नशाखोर की पहचान कर सकें और उसे सइ समस्या से लडऩे में मदद कर सकें। ये फोल्डर बड़े तौर पर स्कूलों, शिक्षा संस्थानों, उद्योग भूमि, बस अड्डों, इत्यादि पर बांटे जाएंगे।