5 Dariya News

पैंथर्स पार्टी का जुड़वां राज्य कश्मीर घाटी और जम्मू प्रदेश बनाने के लिए अभियान कठुआ से शुरू

5 Dariya News (Rouf Pampori)

कठुआ 23-Jul-2015

पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अपने मुख्यालय से आज सुबह पंजाब से सटे कठुआ से जुड़वां राज्यों, कश्मीर घाटी और जम्मू प्रदेश बनाने के लिए अपने अभियान की शुरूआत की। नेशनल पैंथर्स पार्टी के सुप्रीमो प्रो. भीमसिंह ने इस अभियान का उद्घाटन किया। इस अभियान में युवा पैंथर्स, पैंथर्स छात्र संघ, पैंथर्स ट्रेड यूनियन सहित जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राज्य की भाजपा-पीडीपी सरकार के खिलाफ जुड़वां राज्यों की मांग पर पैंथर्स पार्टी की यह पहली रैली है, जिससे दोनों राज्यों के लोगों को न्याय मिल सकेगा।तीन सदस्यों श्री जगदेव खजूरिया, श्री राजेन्द्र मंजू और श्री आर.एस. डोगरा वाली एक सलाहकार समिति बनायी गयी, जो 10 दिन के भीतर सभी जिला समितियों को पुनर्गठित करने के सम्बंध में अपनी सिफारिश राज्य अध्यक्ष को पेश करेगी। पैंथर्स पार्टी ने सभी जिला समितियों को पुनर्गठित करने का फैसला किया है, ताकि जुड़वां राज्यों के अभियान को बिना देरी के प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाया जा सके। 

बैठक में शामिल होने वालों में सर्वश्री राजेश कमल, आर.एस. मंजू, रविन्द्र बिलौरिया, बलबीर सिंह प्रमुख थे। प्रो. भीमसिंह के साथ सुश्री अनीता ठाकुर एवं पूर्व विधायक श्री यशपाल कुंडल भी शामिल थे। इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रो. भीमसिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे भारत को जम्मू-कश्मीर के रास्ते अस्थिर करने के लिए छिपी हुई ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एंग्लो-अमेरिकन ब्लाक एक बार फिर से डिक्सन प्लान को कार्यान्वित करने के लिए सक्रिय हो गया है, ताकि जम्मू प्रदेश को साम्प्रदायिक बुनियाद पर बांटकर ग्रेटर कश्मीर बनाया जा सके और अमेरिका चीन की विस्तारवादी प्रक्रिया पर नजर रख सके। उन्होंने कहा कि शायद श्री मोदी को या तो गुमराह किया जा रहा है या फिर वे किसी साजिश का शिकार हो गये हैं।उन्होंने नौजवानों और छात्रों से दो राज्य बनाने के लिए पैंथर्स पार्टी में शामिल होने की अपील की, जो देश और राज्य की सुरक्षा की हित में है। प्रो. भीमसिंह ने हीरानगर और साम्बा के पैंथर्स नेताओं से भी मुलाकात की।