5 Dariya News

भाजपा मैक्सिमम गवर्न्मेंट और मिनिमम गर्वनेंस की सरकार: किरण चौधरी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Jul-2015

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणामंत्रीमंडल में विस्तार करने के लिये भाजपा सरकार पर तीखे वार करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री द्वारा चर्चितवर्णन मिनिमम गवर्न्मेंट और मैक्सीमम गर्वनेंस पर ही सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा अब तीन नये मंत्रियोंऔर चार नये मुख्य संसदीय सचिवों (सीपीएस) को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने के बाद यह कहना गलत नहींहोगा कि भाजपा मैक्सिमम गवर्न्मेंट और मिनिमम गर्वनेंस की सरकार है ।यहां जारी एक बयान में पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जो पहले ही अपने वादों को पूरान करने और पिछली सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों को बदलने के लिये जनता से खिलवाड़ कर चुकी है और अबतो अपने ही द्वारा चुनावों में दिये गये नारों के खिलाफ चल रही है। 

कांग्रेस नेता ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि यह विस्तार भाजपा के दोहरे मापदंड को उजागर करता है।सरकार पर टिप्पणी करते हुए चौधरी ने कहा एक समय था जब कांग्रेस पार्टी द्वारा मुख्य संसदीय सचिव(सीपीएस) की नियुक्ति करने के लिये भाजपा ने विरोध किया था और अब स्वयं अपनी पार्टी में चार सीपीएसशामिल किये जा रहे हैं।उन्होंने अपने बयान में बताया कि वास्तव में यह विस्तार मुख्यमंत्री के अपने पार्टी के मंत्रीमंडल में आलोचकों कोचुप कराने के लिये किया जा रहा है जिससे नये मंत्री मुख्यमंत्री जी का हर काम में समर्थन करें क्योंकि उनके अपनेही स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज जी बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओं कार्यक्रम के लिये परीनीति चोपड़ा को ब्रांड एंबेसडरबनाने के निर्णय से सहमत नहीं थे और यह सब जनता के समक्ष है। चौधरी ने कहा हरियाणा सरकार रोज़ रोज़ ऐसे काम करके जनता को बेवकूफ बनाना चाहती है और विकास कार्योंकी ओर से अपना ध्यान हटाने के लिये यह सब कर रही है, कि सरकार की प्रदेश प्रगति की ओर गंभीरता को साफउजागर करता है।