5 Dariya News

हजारों एकड़ धान की फसल जलमगन किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष: जसविन्द्र सिंह संधू

5 Dariya News

पेहवा 20-Jul-2015

इनेलो विधायक दल के उपनेता एवं पूर्व कृषि मंत्री जसविन्द्र सिंह संधू ने कहा कि गत दिनों हुई बारिश के कारण खेतों में अभी भी हजारों एकड़ धान की फसल जलमगन है, लेकिन प्रशासन व सरकार की तरफ से किसानों को कोई राहत न मिलने के कारण किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है।  संधू आज पेहवा हलका के गांव नैंसी, गंगहेड़ी, मोहनपुर व कराहसाहब का दौरा कर प्रभावित किसानों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मौके पर फोन कर उपमण्डल अधिकारी नागरिक को पूरी स्थिति के बारे अवगत करवाया और खेतों से पानी निकासी के उचित प्रबन्ध करने को कहा। पूर्व कृषि मंत्री ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार पर अरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का रवैया किसानों के प्रति ठीक नहीं है पहले भी ओलावृष्टि व भारी बरसात से गेंहू की फसल की तबाही हुई थी लेकिन न तो सरकार द्वारा उचित समय पर विशेष गिरदावरी करवाई गई और न ही किसानों को उनकी तबाह हुई फसल का उचित मुआवजा उन्हें मिला। श्री संधू ने कहा कि डीजल पर वैट बढ़ाकर प्रदेश सरकार ने लोगों पर बेवजह बोज डाल दिया गया है। इसके इलावा बिजली के बिलों में फयूल सरचार्ज व बिजली दरों में बढ़ौतरी के नाम पर जनता को भारी चपत लगाई जा रही है। जिसको लेकर प्रदेश की जनता में भारी रोष है।  उन्होंने कहा कि जल्दी ही इनेलो गांव स्तर पर जाकर बीजेपी सरकार की जनविरोधी नितियों का खुलासा करेगी। इस मौके पर नवनियुक्त  इनेलो युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह जखवाला, इनेलो के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र पप्पू एम.सी, हलका प्रवक्ता महिन्द्र कंथला, पवन, बलकार, सूरजभान, अवतार, मुखत्यार, बलजीत, सोमनाथ, धर्मा,कर्मजीत, ईश्वर व रौनकी सहित अनेक गांव वासी उपस्थित थे।