5 Dariya News

प्रदेश भर में आंदोलन के वातावरण के लिये भाजपा सरकार जिम्मेदारः किरण चौधरी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Jul-2015

हरियाणा विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व मेंभाजपा सरकार को राज्य में आंदोलन का वातावरण बनाने के लिये दोषी ठहराया और खासतौर पर आशाकार्यकर्ताओं की मांगे स्वीकार न करने के लिये कड़ी आलोचना की है और इसके अलावा आशाकर्मचारियों को कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गये लाभ वापस लेने के लिये भी भाजपा सरकार की कड़ीनिंदा की है। यहां जारी एक बयान में पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस सरकार द्वाराआशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन के रूप में 500 रुपये प्रति माह दिये जाते थे और इसके साथ हरडिलिवरी के लिए पारिश्रमिक को देखते हुए 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि भी की जाती थी परंतु भाजपासरकार ने यह सब सुविधाऐं वापस ले ली हैं और उनके साथ नकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा है जोपूरी तरह से अनुचित है। 

अपने बयान में सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते हुए चौधरी ने कहा कि यह सब भाजपा सरकार कीविफलता के कारण है कि प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारियों को अपनी मांगों को पूरा करवाने के लियेसड़कों पर प्रदर्शन और आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार से अतिथि अध्यापकों को पक्का करने की मांग की है औरप्रदर्शन भी कर रहे हैं और इन सब के अलावा आंगनवाड़ी कर्मचारियों द्वारा कई दिनों से विरोध प्रदर्शनजारी है और वन विभाग के कार्यकर्ता भी अपनी मांगे पूरा करवाने के लिये रोष प्रदर्शन कर रहे हैं परंतुप्रदेश सरकार अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है और न ही कोई प्रयास कर रही है।  कांग्रेस नेता ने अपने बयान में मांग करते हुए कहा कि अब सही समय आ गया है कि भाजपा सरकारआशा कर्मचारियों, अतिथि अध्यापकों, कंप्यूटर शिक्षकों, और मनरेगा कार्यकर्ताओं सहित सभी सरकारीकर्मचारियों से किये गये सभी वादों को पूरा करने के लिये कुछ ठोस कदम उठाए।