5 Dariya News

सैयद अली शाह गिलानी पाकिस्तानी उच्चायुक्त के ईद मिलन में नहीं शामिल होंगे

5 Dariya News (Rouf Pampori)

श्रीनगर 14-Jul-2015

कट्टरपंथी वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने मंगलवार को कहा कि वह पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा 21 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले ईद मिलन समारोह में नहीं शामिल होंगे। उन्होंने पाकिस्तान से प्रतीकात्मक विरोध जताने के लिए यह फैसला किया है। यहां जारी एक बयान में गिलानी ने कहा कि पिछले सप्ताह रूस के शहर उफा में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की बैठक के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में कश्मीर मुद्दे का जिक्र नहीं किया गया है, जिससे 1.3 करोड़ लोगों का भविष्य जुड़ा हुआ है। बयान के मुताबिक, "उफा में जारी संयुक्त बयान में कश्मीर का विशेष रूप से उल्लेख करने में विफल होना मानवीय समस्याओं के प्रति बेरुखी दर्शाता है, जो भारत और पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर में रह रहे 1.3 करोड़ लोगों के जीवन और उनके भविष्य से जुड़ा हुआ है।"उन्होंने कहा, "प्रतीकात्मक विरोध के रूप में मैंने फैसला किया है कि मैं पाकिस्तान उच्चायुक्त द्वारा दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले ईद मिलन समारोह में नहीं जाऊंगा।"नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने सभी 11 वरिष्ठ कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को इस समारोह के लिए निमंत्रण भेजा है।