5 Dariya News

नदी जोड़ में राज्यों का सहयोग आवश्यक : सांवर लाल जाट

5 Dariya News

नई दिल्ली 13-Jul-2015

केंद्र सरकार ने सोमवार को समुचित जल संसाधन वाले राज्यों से नदियों को जोड़ने में सहयोग करने की अपील की। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा पुनरुद्धार राज्य मंत्री सांवर लाल जाट ने कहा, "मैं समुचित जल संसाधन वाले राज्यों से अपील करता हूं कि वे सद्भावना तथा सहयोग की भावना के साथ नदियों को जोड़ने के काम में साथ दें।"मंत्री ने कहा, "यह वृहद परियोजना देश में जल तथा खाद्य सुरक्षा बढ़ाने की बड़ी भूमिका निभाएगी।"जाट ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना के पर्यावरण, वन्यजीव तथा वन संबंधी मंजूरी की प्रक्रिया शुरुआती चरण में है।उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सभी तरह की कानूनी मंजूरी मिल जाने के बाद, हम साल के अंत में परियोजना को वास्तविक रूप से शुरू करने लायक हो जाऐंगे। 

सरकार नदी जोड़ की इस राष्ट्रीय परियोजना को मॉडल परियोजना के तहत पूरा करेगी।"जाट ने कहा कि पार-तापी-नर्मदा को जोड़ने की विस्तृत रपट पूरी होने वाली है और हम इसके जुलाई में पूरे होने की उम्मीद कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय मानस-सनोख-तीस्ता-गंगा को जोड़ने की योजना जल्द बनाएगी, जिसके लिए असम, पश्चिम बंगाल और बिहार सरकार से परामर्श किया जाएगा।

इस बीच, तमिलनाडु के वित्त मंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने केंद्र सरकार से प्रायद्वीपीय नदियों को जोड़ने का काम जल्द शुरू करने की अपील की।पन्नीरसेल्वम ने कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता का विचार है कि नदियों को जोड़ने की परियोजना के तहत राज्यों के जल समझौते के तहत जल के प्रवाह के अधिकार का हनन नहीं होना चाहिए।