5 Dariya News

नरेंद्र मोदी ने तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति को घोड़े की जीन भेंट की

5 Dariya News

अशगाबात 11-Jul-2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहमदोव को हस्तनिर्मित घोड़े की विशेष जीन भेंट की। राष्ट्रपति घोड़े को लेकर अपनी जुनून के लिए जाने जाते हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "राष्ट्रपति बरदीमुहमदोव बेहद जुनूनी घुड़सवार हैं और घोड़ा पालने, उसकी दौड़ और घुड़सवारी के जुनून के लिए जाने जाते हैं।"घुड़सवारी तुर्कमेनिस्तान की संस्कृति का अहम हिस्सा है। घुड़सवारी के प्रति उनके प्रेम को इस बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने मई महीने में राजधानी अशगाबात में घोड़े पर बैठी अपनी सोने की प्रतिमा स्थापित करवाई। बरदीमुहमदोव (58) पेशे से चिकित्सक भी हैं, तथा पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति भी रह चुके हैं।उन्होंने 21 दिसंबर, 2006 को तत्कालीन राष्ट्रपति सपरमुराद नियाजोव के निधन पर यह पद भार ग्रहण किया था।