5 Dariya News

भारत, तुर्कमेनिस्तान के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर

5 Dariya News

अशगाबात (तुर्कमेनिस्तान) 11-Jul-2015

भारत और तुर्कमेनिस्तान ने शनिवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट में कहा, "प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद भारत और तुर्कमेनिस्तान ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौते किए हैं।"ये समझौते रक्षा, रासायनिक उत्पादों की आपूर्ति, विदेशी मामलों, खेल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, दवाई और पर्यटन क्षेत्र में किए गए हैं।इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्दीमुहमदोव के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।