5 Dariya News

मारपीट के मामले में एसओं ने पुलिस को दी शिकायत

नगर कौंसिल अध्यक्ष के पति सरकारी स्थानों पर कराते हैं नाजायज कब्जे, थाना प्रभारी ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

5 Dariya News (विजय जिंदल)

भदौड़ 07-Jul-2015

स्थानीय बस स्टैंड के सामने खाई (अहाता) की जमीन पर कब्जे को लेकर चल ररहे विवाद ने आज उस समय नयां मौड़ ले लिया जब नगर कौंसिल के एसओ नें नक अध्यक्ष के पति व अन्य पर सरकारी जायदाद में कब्जा कराने व कब्जे को रुकवाने गए अधिकारियों व स्टाफ से लोगों व्दारा की गई कथित मारपीत की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा दी।मालूम हो कि बस स्टैड भदौड़ के बिलकुल सामने मुहल्ला कलालां व ढिलवां की धर्मशाला  के पास  खाई (अहाता) की खाली  पड़ी  जमीन  पर मुहल्ला  वासीओं  ने  अपना  अधिकार  जिताते हुए दीवार को उंचा कर अपना कब्जा जमा लिया था । परंतु कल जब नगर कौंसिल भदौड़ के एसओ सलीम महोंमद व नगर कौंसिल के अन्य कर्मचारी उपरोकत कब्जे को रोकने गए तो मुहल्ला वासी इक्ठ्ठे हो गए और  विरोध्द करने  लगे। इक्ठ्ठे हुए उपरोक्त व्यक्तियों नें कथित तौर पर एसओ व कर्मचारियों से मारपीट करनी शुरू कर दी और एसओ सलीम महोंमद का मोबाइल फोन छीन लिया था।

-एसओ की शिकायत--

इस उपरोक्त मामले सबंधी जब नगर कौंसिल भदौड़ के एसओ सलीम महोंमद ने आज पुलिस थाना भदौड़ में एसएसपी को दी गई शिकायत पत्र की कापीयां देते हुए बताया कि नगर कौंसिल भदौड़ की अध्यक्ष प्रमजीत कौर के पति खुद अपने समर्थकों को शह देकर क्षेत्र में पड़े सरकारी स्थानों पर नाजायज कब्जे कराने में लगे हैं ऐसा ही ये मामला है। उन्होंने बताया कि मुझे नगर कौंसिल के कर्मचारियों व्दारा सूचना दी गई कि बस स्टैंड के सामने पड़ी नगर कौंसिल की (खाई) अहाता की जमीन पर कब्जा किया जा रहा हैं जिसका जायजा लेने के लिए मैं व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे जब  कब्जा कारियों को रोकने की कोशिश की गई तो अध्यक्ष के पति के साथ रहने वाले बलविंद्र सिंह कोचा पुत्र व धर्म सिंह व गुरमीत सिंह पुत्र जगराज सिंह, बंटी सिंह पुत्र गुरदीप सिंह,  गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह कुलदीप सिंह, मनिंद्र सिंह पुत्र सुरिंद्र सिंह व अन्य अज्ञात व्यक्तियों नें मेरे व मेरे स्टाफ के साथ मारपीट की व विभिंन्र प्रकार की धमकीयां दी और मेरा मोबाइल फोन छीन कर मुझे नगर कौंसिल कार्याल्य में बंदी बनाकर मुझसे गलत माफी नामा लिखव लिया।  

-कार्रवाई की मांग-

उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल अध्यक्ष के पति व उनके समर्थक ही शह देकर नगर कौंसिल की सरकारी जगहों पर नाजायज कब्जे करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत देकर मैं सरकारी कामकाज में वाधा डालने व मेरे और स्टाफ के साथ मारपीट करने और नाजायज कब्जे करने व कराने वालों के खिलाफ सखत से सखत कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर एसओ के साथ युनियन नेता हरिबखश सिंह, सतपाल सिंह, तारा सिंह, हरप्रीत सिंह, सफाई सेवक युनियन के अध्यक्ष जगराज सिंह, रूप सिंह, मलकीत सिंह, बीरा खान, जतिंदर कुमार व रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

-थाना प्रभारी-

 उपरोक्त मामले सबंधी पुलिस थाना भदौड़ के प्रभारी संजीव सिंगला ने कहा कि एसओ सलीम महोंमद व्दारा एसएसपी को दी गई शिकायत प्राप्त हो चुकी है आरोपीयों के खिलाफ सखत से सखत कार्रवाई की जाएगी।