5 Dariya News

फीफा महिला विश्व कप में अमेरिका की लॉयड को गोल्डन बॉल अवार्ड

5 Dariya News

वेंकूवर 06-Jul-2015

विश्व में फुटबाल की सबसे बड़ी संस्था-फीफा ने रविवार को वेंकूवर में समाप्त महिला विश्व कप में अमेरिका की कार्ली लॉयड को प्रतिष्ठित गोल्डन बॉल और जर्मनी की सेलिया सासिक को गोल्डन बूट पुरस्कार से नवाजा। फाइनल मुकाबले में अमेरिका ने जापान को 5-2 से हराया। इस मैच में अमेरिका की लॉयड ने शानदार हैट्रिक लगाई।लॉयड को गोल्डन बॉल पुरस्कार के लिए चुना गया। यह पुरस्कार सबसे अच्छे खिलाड़ी को दिया जाता है। लॉयड के अलावा फ्रांस की अमांडिन हेनरी को सिल्वर बॉल और जापान की अया मियामा को ब्रांज बॉल पुरस्कार दिया गया।अमेरिका की गोलकीपर होप सोलो को गोल्डन ग्लोव पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार श्रेष्ठ गोलकीपर को दिया जाता है।सबसे अधिक गोल का गोल्डन बूट अवार्ड जर्मनी की सासिक को दिया गया। लॉयड को सिल्वर बूट और जर्मनी की अंजा मिटाग को ब्रांज बूट पुरस्कार मिला।