5 Dariya News

लोकायुक्त को हटाने का फैसला विधानसभा अध्यक्ष करेंगे : सिद्धारमैया

5 Dariya News

बेंगलुरू 05-Jul-2015

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने रविवार को कहा कि उन्हें लोकायुक्त को पद से हटाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का इंतजार है। विपक्षी विधायक, लोकायुक्त के बेटे पर रिश्वतखोरी का आरोप लगने के बाद उन्हे लोकायुक्त पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, "लोकायुक्त न्यायमूर्ति वाई.भास्कर राव को हटाने की विपक्ष की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष कोगाडू थिम्मपा को फैसला करना है। हालांकि हमने संस्थान में कुछ अधिकारियों और लोकायुक्त के बेटे अश्विन राव के खिलाफ एक करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) के लगभग 60 विधायकों ने कर्नाटक लोकायुक्त अधिनियम 1984 के तहत राव को हटाने के लिए तीन जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा था।विपक्ष के नेता और भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि रिश्वतखोरी की जांच करने के लिए गठित संस्था के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लोकंतत्र पर सवाल उठाते हैं।राज्य विधानसभा का 10 दिनों का मानसून सत्र 29 जून से शुरू हो चुका है।विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय के मुताबिक, मंत्रणा समिति सोमवार को विपक्ष की मांग पर चर्चा करेगी और किसी फैसले पर विचार करेगी।विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने राव को हटाने के लिए दो जून को विधान परिषद के अध्यक्ष डी.एच.शंकरमूर्ति को ऐसा ही ज्ञापन सौंपा था।