5 Dariya News

कुवैत बम विस्फोट : 18 संदिग्ध गिरफ्तार

5 Dariya News

कुवैत सिटी 27-Jun-2015

कुवैत में एक शिया मस्जिद में हुए आतंकवादी बम विस्फोट की घटना के संबंध में 18 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को हुए हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 222 लोग घायल हो गए। समाचार पत्र 'कुवैत टाइम्स' की रपट के अनुसार, इस संबंध में शुक्रवार को सरकार ने मंत्रिमंडल की एक आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें शनिवार को राष्ट्रीय शोक घोषित करने का निर्णय लिया गया।एक आत्मघाती हमलावर ने शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद विख्यात अल-सवाबर जिले के पास स्थित अल-सादिक मस्जिद में विस्फोट कर दिया।

कुवैती अमीर सबाह अल-अहमद अल-जबेर अल-सबाह ने मस्जिद का दौरा किया, जो गृह मंत्रालय से थोड़ी ही दूर है।कुवैत के पूर्व सूचना मंत्री साद अल-अजमी ने कहा कि यह हमला इस बात की चेतावनी है कि कोई भी राष्ट्र आतंकवाद से सुरक्षित नहीं है।अवक्फ एवं इस्लामिक मामलों के मंत्री याकूब अल-साने ने कहा कि यह हमला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए धमकी और राष्ट्रीय एकता को खंडित करने का प्रयास था।कुवैत के शिया मस्जिद में हुआ आत्मघाती हमला खाड़ी अरब देशों में पहला हमला है।हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट ने ली है।