5 Dariya News

वसुंधरा राजे ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया

5 Dariya News

नई दिल्ली 27-Jun-2015

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद को लेकर विवादों में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को यहां नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया। ललित की मदद को लेकर विवाद सामने आने के बाद यह वसुंधरा की पहली दिल्ली यात्रा है। इस दौरान उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की संभावना है।सूत्रों के मुताबिक, मोदी और शाह के बीच शुक्रवार को एक बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि वसुंधरा नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी शुक्रवार को शाह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और वसुंधरा के खिलाफ विपक्ष के लगातार हमले को लेकर पार्टी की रणनीति बनाने पर चर्चा की थी।इन बैठकों के बाद वसुंधरा के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी दल कांग्रेस के दबाव के बावजूद उनका समर्थन जारी रखने का फैसला किया गया।बैठक से जुड़े भाजपा के एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, "बैठक में इस पर भी चर्चा की गई कि ललित मोदी के खिलाफ जारी ब्ल्यू कॉर्नर नोटिस को कैसे रेड कॉर्नर नोटिस में तब्दील किया जाए। यदि ललित के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है तो उन्हें किसी भी देश में हिरासत में लिया जा सकता है।"