5 Dariya News

पंज प्यारा पार्क मे स्थापित 81 फुट ऊं चा खंडा सोशल मीडिया पर छा गया

5 Dariya News

श्री आनन्दपुर साहिब 17-Jun-2015

पवित्र नगरी श्री आनन्दपुर साहिब के पंज प्यारा पार्क मे स्थापित किया गया 81 फुट ऊंचा खंडा सोशल मीडिया के द्धारा आर्कषण  का केन्द्र बना हुआ है। स्टेनलैस स्टील से बनाये गये इस विशाल खंडे को आज मुख्य मंत्री स प्रकाश सिह बादल द्धारा मानवता को समर्पित किया गया।इस विरासती शहर के 350 साला स्थापना साल के संबध मे हो रहे समागमों मे शामिल होने के लिए आ रही संगतो विशेष करके युवको के लिए यह विलक्षण बडे आकार का खंडा विशेष आर्कषण बन रहा है। युवको द्धारा स्थापती समागमो मे शामिल होने की चाहत को अन्यों के साथ सांझा करने के लिए इस विशाल खंडे अपने मोईबलो से सैल्फी खींच करके साथ वटस-एप एवं फेस बुक पर डाला जा रहा है। लोगो की इस खंडे के प्रति आर्कषण के कारण ही इस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रमुखता से आदान प्रदान हो रही है।

चंडीगढ के समागमो मे शामिल होने के लिए यहां आये अमितेशवर सिह ने कहा कि सोशल मीडिया के द्धारा पैदा हुई दिलचस्प के कारण ही स्थापित किये गये इस विशाल आकार के खंडे को देखने की दिलचस्पी दिल मे थी।उन्होने कहा कि इस खंडे के पास सेल्फी खींच  करके उन द्धारा भी अपने मित्रो के साथ इस खुशी को सांझा किया जा गया है।इस विशाल आकार के खंडे के प्रैजेक्ट को पूरा करने वाली टीम मे शामिल जी एस रेडीऐटरस के एम डी श्री रणजोध सिह ने कहा कि खालसा शान के प्रतीक इस धार्मिक चिन्ह के विशाल आकार के निर्माण के लिए संत करनैल सिह टलेवाल,चमकौर सिह टलेवाल एवं सतनाम इजंनीयङ्क्षरग मोगा के मालिको द्धारा संजीदा यत्न किये गये है।