5 Dariya News

३५० वां स्थापना समारोह को धार्मिक भावना व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

5 Dariya News

श्री आनंदपुर साहिब 17-Jun-2015

गुरु साहिब जी द्वारा स्थापित किए गए प्रवित्र शहर श्री आनंदपुर साहिब के ३५०वें स्थापना दिवस को धार्मिक श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए देश विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे हैं। स्थापना दिवस को मनाने के लिए शुरू किए गए तीन दिवसीय धार्मिक समागम के पहले दिन आज  गुरु की पवित्र नगरी श्री आनंदपुर साहिब खालसा की रंगत में रंगी हुई थी।स्थापना दिवस के संबंध में करवाए जा रहे धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए देश विदेश से पहुंचे रहे श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली से श्री आनंदपुर साहिब के लिए विशेष यात्री रेलगाडी पहुंच रही हैं, जो दिल्ली से १८ जून रात ११ बजे के करीब चलेगी, व श्री आनंदपुर साहिब में १९ जून सुबह ८.४५ बजे पहुंचेगी। स्टेशन सुपरीडेंट श्री आनंदपुर साहिब मंजीत सिंह ने बताया कि इस विशेष यात्री रेलगाड़ी में देश के अलग अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि गुरु की नगरी श्री आनंदपुर साहिब में स्थापित की गई सिक्ख विरासत हजारों लोगों को आर्कषित कर रही है और सिक्ख विरासत को देखने के लिए पिछले कुछ समय से श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। 

पवित्रता के प्रतीक सफेद रंग में रंगे हुए शहर श्री आनंदपुर साहिब में आज शुरू हुए समागम में शामिल होने के लिए लोग दूर दराज से पहुंच रहे हैं। जिनमें महिलाएं ज्यादा संख्या में शामिल हैं। धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह से ही दूर दराज से लोग अपने अलग अलग वाहनों से पहुंच रहे हैं। समारोह में शामिल होने के लिऐ पहुंच रही महिलाओं के सिर पर केसरी रंग की चुनरियां ले रखी थी, जिसके कारण पूरा माहौल भक्तमय नजर आ रहा था। वहीं श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रबंधकों की तरफ से हर प्रकार की व्यवस्था की गई थी। जिसमें अस्थाई रूप से डिस्पैंसरियां भी स्थापित की गई हैं। 

स्थापना दिवस समारोह में आज गुरुद्वारा भौरा साहिब में श्री आखंड साहिब का प्रकाश किया गया। इसके अतिरिक्त समारोह में विशेष रूप से माता नानकी हाल में माता नानकी गुरुमति सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें महिलाएं भारी संख्या में शामिल हुई। गौरतलब है कि गुरु साहिब जी की पवित्र निशानियों के दर्शनों हेतु चलाई जा रही दर्शन दीदार यात्रा १८ जून सुबह श्री आनंदपुर साहिब में पहुंचेगी। यहां पर गुरु साहिबवान की पवित्र निशानियों  वाली बस के ठहरने के लिऐ विशेष पंडाल सजाए गए हैं।