5 Dariya News

हिमाचल में सुधर रहा लिंगानुपात: ठाकुर कौल सिंह

लाहौल-स्पीति जिला ने पूरे देश में पेश की है एक मिसाल,प्रदेश के 261 अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कड़ी नजर रख रहा है विभाग

5 Dariya News

मनाली 16-Jun-2015

स्वास्थ्य, राजस्व और विधि मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा है कि देश में शिशुओं का घटता लिंगानुपात एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है लेकिन हिमाचल में राज्य सरकार के प्रयासों से इसमें उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। इसमें अभी और सुधार की आवश्यकता है। प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति ने लिंगानुपात में देश भर में एक आदर्श प्रस्तुत किया है और यह जिला देश भर में प्रथम स्थान पर है। यहां 1000 पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या 1033 हो गई है। मंगलवार को मनाली में बेटियां फाउंडेशन और लाइट ऑफ नेशन की ओर से आयोजित ‘बेटियां बचाओ सृष्टि बचाओ’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कौल सिंह ने यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि कन्या-भू्रण हत्या रोकने के लिए हिमाचल सरकार ने 1994 में ही कड़ा कानून बना दिया था। इस समय प्रदेश में 261 अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं। इनमें से 175 निजी क्षेत्र में हैं। स्वास्थ्य विभाग इन पर कड़ी नजर रख रहा है और भ्रूण के लिंग की पहचान पर पूर्ण पाबंदी की अनुपालना सुनिश्चित कर रहा है। कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में लिंगानुपात के सुधार के लिए हिमाचल सरकार पड़ोसी राज्यों की सरकारों से भी संपर्क कर रही है। 

इस अवसर पर कौल सिंह ने अपनी ऐच्छिक निधि से बेटियां फाउंडेशन को एक लाख रूपये और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को दस हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने पूर्व सैनिक कल्याण समिति की वैबसाइट भी लांच की। उन्होंने लाइट ऑफ नेशन की ओर से पुलिस को लगभग 60 बेरीकेड्स भी प्रदान किए।समारोह के वरिष्ठ अतिथि एवं हिमाचल पुलिस के आईजी पीएल ठाकुर और विशेष अतिथि दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठी ने भी बेटियां फाउंडेशन को एक-एक लाख देने की घोषणा की। आईजी पीएल ठाकुर ने बेटियां फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. ज्योत्सना जैन ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के एसपी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।