5 Dariya News

ललित मोदी मामले पर स्पष्टीकरण दें सुषमा : कुमार विश्वास

5 Dariya News

नई दिल्ली 15-Jun-2015

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को मदद करने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से स्पष्टीकरण की मांग की है। यह मामला पिछले साल जुलाई में ललित मोदी की कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए पुर्तगाल जाने में उनकी मदद करने से जुड़ा है। आप नेता कुमार विश्वास ने कहा, "हम उनके इस्तीफे की मांग नहीं कर रहे, लेकिन उन्हें इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।"उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय से सलाह मशविरा किए बिना नहीं लिए जा सकते, "यदि ऐसा नहीं है, तो उन्हें इसपर सफाई देनी चाहिए।"यह विवाद तब शुरू हुआ, जब ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स ने एक रपट में कहा कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के सबसे लंबे समय से सांसद कीथ वाज और ब्रिटेन की वीजा तथा आव्रजन अधिकारी सारा रैपसन के बीच हुए ईमेल आदान-प्रदान में ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध करवाने में स्वराज के नाम का इस्तेमाल किया गया था।सुषमा ने रविवार को कहा कि उन्होंने वित्तीय अनियमितता के आरोपों के बाद 2010 से लंदन में रह रहे ललित मोदी की मानवीय आधार पर मदद की थी।