5 Dariya News

बेटा-बेटी बीच भेदभाव को जड़ से समाप्त करने हेतु हर वर्ग आगे आए

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Jun-2015

भारतीय जनता पार्टी के दो राज्यों हरियाणा तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इन आयोजनों में भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय समिति के सदस्य श्री राजिन्द्र फडक़े की अध्यक्षता मे हरियाणा तथा चंडीगढ़ के संयुक्त समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव श्री तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का शुभारंभ किया था तथा इस महत्वाकांशी योजना का ब्रांड ए6बेस्डर प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती माधुरी दीक्षित को मनोनीत करके पूरे देश में बेटियों के ऊज्जवल भविष्य को सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया है। संयोजक श्री फडक़े ने कहा कि आज भी भारत के कई हिस्सों में सती प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बेटे-बेटियों के जन्म होने पर भेदभाव जैसी कुरीतिया व्यापक हैं। उन्होंने प्रदेश से आए प्रतिनिधयों को आह्वान किया कि बेटा-बेटी के बीच हो रहे भेदभाव को जड़ से उखाडऩे के लिए समाज में सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक जत्थेबंदियों, प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखो, कलाकारों तथा हर वर्ग के प्रतिनिधियों को साथ लेकर शहरों से लेकर गांवों की पंचायतों तक ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुभाष बराला ने प्रदेश के भाजपा नेताओं को आह्वान किया कि अपने-अपने प्रदेशों में गठित की गई ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की समितियों को सक्रिय करके समाज के सभी वर्गों तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इस समारोह मे चण्डीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संजय टण्डन, हरियाणा सरकार की मंत्री श्रीमति कविता जैन, सुरेश भट्ट, योगेन्द्र मलिक, राजीव जैन आदि मौजुद थे।