5 Dariya News

दलितों के पदोन्नति कोटे पर रोक निंदनीय: किरण चौधरी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Jun-2015

एक और यूटर्न लेने के लिए हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती किरण चौधरी ने विभागीय पदोन्नतियों में अनुसूचित जाति (एससी) कर्मचारियों के 20प्रतिशत कोटे पर रोक लगाने के लिए  भाजपा सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने इस निर्णय को जनवरी में हरी झंडी दी थी परंतु अब अपने ही इसनिर्णय पर रोक लगा रही है।यहां जारी एक बयान में पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री ने कहा केवल चार महीने बाद अपने निर्णय पर रोक लगाने से कर्मचारियों में निराशाजनक माहौल है औरउन्हें फिर पदोन्नति में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।भाजपा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा खट्टर सरकार कुछ भी न करने वाली सरकार है और केवल यू-टर्न, वादे पूरे न करना और जनता को निराश करना ही इनकाकाम है।

कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा अपने द्वारा किये गये वादों को पूरा न करना भाजपा सरकार का स्वभाव बन गया है और ऐसा पहली बार नहीं है कि यह सरकारअपने वादों पर यू-टर्न ले रही हो। उन्होंने कहा उन वादों की लंबी सूची है जिनमें से कुछ प्रमुख हैं सरकारी कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन देना, तदर्थ कर्मचारियोंको नियमित करना और वृद्धावस्था पेंशन में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी करना परंतु सरकार ने केवल 200 रुपये की वृद्धि करने जनता के साथ खिलवाड़ किया है।चौधरी ने सरकार पर तीखे वार करते हुए कहा यह सब भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गये झूठे दावों का खोखलापन उजागर करता है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनताहो, छात्र हों, व्यापारी हों या फिर किसान, सभी सरकार से निराश हैं और अपने द्वारा डाले गये भाजपा को वोट पर अपनी गलती का एहसास महसूस कर रहे हैं।