5 Dariya News

अच्छी सूरत के साथ साथ अच्छी सीरत भी बनाएं:निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज

प्यार, करूणा व दया के भावों से सारे संसार में ठंडक पहुंचाएं

5 Dariya News

पंचकूला 05-Jun-2015

जिस प्रकार हम अपनी सूरत को सुंदर बनाने के लिए तरह तरह के पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार हम निर्मल सोच, मधुर वाणी व सुंदर भावनाओं द्वारा अपनी सीरत को भी सुंदर बनाएं। यह उदगार सद्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित खुले मैदान में आयोजित विशाल समागम में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ व आस पास के क्षेत्र से आए हजारों श्रद्वालुओं को संबोधन करते हुए कहे।बाबा जी ने कहा कि आज इंसान इंसान को कुचलने में लगा हुआ है। इंसान का मन और कर्म दोनों ही वैर, ईर्ष्या व द्वेष से युक्त हुआ पडा है। आज जरूरत है प्यार की ठंडी फुहार को बरसाने की ताकि मनों में बसी हुई तपिश को कम किया जा सके । जिससे की संसार में प्यार व सौहार्द का वातावरण बन सके। आज हमें ऐसी भावनाओं से युक्त होने की जरूरत है जो दूसरों के दर्द का महसूस कर सके। 

उन्होंने आगे कहा कि आज इंसान ने प्रत्येक क्षेत्र में बहुत तरक्की कर ली है वो मुबारक है। लेकिन इस तरक्की के साथ साथ मानवीय गुणों का दामन थामकर रखने की जरूरत है। यह तभी संभव है जब हम प्रभु प्रमात्मा को जान लेते है । अगर मानव को मानव करके देखता है, प्रभु की संतान करके समझता व देखता है, एक खुदा का परिवार समझ कर देखता है, वही सच्चे धर्म की पहचान है। गुरू पीर पैगंबरों की सिखलाई को जीवन में अपनाने की जरूरत है।डॉ बी.एस.चीमा जोनल इंचार्ज चंडीगढ़ ने सद्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज व उनकी धर्मपत्नी माता साविन्द्र कौर जी के पंचकूला आगमन पर धन्यावाद किया। पंचकूला के संयोजक भाई कुलदीप सिंह जी ने बाबा जी, माता जी, पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, उत्तर भारत की शाखाओं की प्रभारी श्रीमती जोगिन्दर कौर, आस पास के क्षेत्र से आए गणमान्य व्यक्तियों, पंचकूला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारियों के सहयोग के लिए धन्यावाद किया।