5 Dariya News

मोदी ने पूर्व सैनिकों को निराश किया : किरण चौधरी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 01-Jun-2015

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने देश में 'वन रैंक वन पेंशन को लागू न करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि चुनावों से पहले और सरकार बनने के बाद भी बार9बार अपने द्वारा किये इस वादे को पूरा न करने के कारण देश के हज़ारों पूर्व सैनिकों में रोष है।यहां जारी एक बयान में पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी को इस मामले को विवादास्पद कहने की बजाय इस योजना को लागू करने की तिथि की घोषण करनी चाहिए और तुरंत इस मामले को सुलझाना चाहिए।उन्होंने इस विषय पर टिप्पणी करते हुए कहा पिछले ह3ते दो पूर्व सैनिकों द्वारा केंद्रिय रक्षा मंत्री का समारोह बहिष्कार करना और सभी सैनिकों द्वारा सरकारी कार्यों का बहिष्कार करने का फैसला सरकार के खिलाफ पूर्व सैनिकों का रोष जाहिर करता है, जो कि शर्मनाक है।

चौधरी ने कहा यह अफसोसजनक बात है कि प्रधानमंत्री जी ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में न तो कभी इस विषय की समस्याओं का वर्णन किया और न ही इसे लागू करने का समय बताया। इसी कारण ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकार गंभीर नहीं दिखती।कांग्रेस नेता ने कहा भाजपा सरकार को पूर्व सैनिकों को शांत रहने की सलाह देने के बजाय इस मामले में आ रही परेशानियों को सुलझाने के लिए प्रयास करने चाहिए और एक ठोस निर्णय लेना होगा। सरकार पर तीखे वार करते हुए उन्होंने बताया कि फरवरी माह में सुप्रीम कोर्ट ने 'वन रैंक वन पेंशन को लागू करने के लिए मई तक का समय दिया था परंतु जून शुरू हो चुका है और  अब तक इस विषय पर कोई कार्यवाई नहीं की गई, जो कि निंदनीय है।