5 Dariya News

सीरिया में गैस संयंत्र पर आईएस का कब्जा

5 Dariya News

बेरूत 22-May-2015

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने इराक की सीमा से सटे सीरियाई प्रांत होम्स में शुक्रवार को अपने कब्जा करने के अभियान को जारी रखते हुए एक प्रमुख गैस संयंत्र को अपने कब्जे में ले लिया। निगरानी संस्था सीरिया में मानवाधिकार पर्यवेक्षक (एसओएचआर) ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एसओएचआर ने कहा कि राष्ट्रपति बसर अल-असद की सेना टी-3 गैस संयंत्र से हटा ली गई जिसके बाद जेहादियों ने इस पर अपना कब्जा कर लिया। आईएस के लड़ाकों ने शुक्रवार सुबह इंटरनेट पर कई तस्वीरें प्रकाशित कीं। इन तस्वीरों में वे टी-3 गैस संयंत्र क्षेत्र के आसपास टैंक और विमान भेदी बैटरी का उपयोग करते हुए लड़ते नजर आ रहे हैं। 

हाल के दिनों में आईएस ने होम्स के ज्यादातर हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया है। यह हिस्सा इराक के अनबर प्रांत से लगा हुआ है। आईएस ने गुरुवार की रात अल तांफ सीमा चौकी को भी अपने कब्जे में ले लिया। इराक में अल-वालिद के नाम से जानी जाने वाली यह चौकी एकमात्र ऐसी चौकी थी जो असद सरकार के अधीन रह गई थी। गैर सरकारी संगठन की रपट के मुताबिक आईएस ने सीरिया में लगभग 95,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र पर अपना कब्जा कर लिया है। साथ ही आतंकवादी संगठन आईएस ने इस देश के नौ राज्यों, होम्स, अल-रक्का, दायर अल-जोर, अल-हसकाह, हमा, अलेप्पो, दमिश्क, दमिश्क के ग्रामीण इलाकों (रीफ दमिश्क) और सुएदा में अपनी पैठ बना ली है। सुन्नी कट्टरपंथी समूह ने जून 2014 में सीरिया और इराक में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में खिलाफत का ऐलान किया था।