5 Dariya News

राज्य के किसानों को धान की बिज़ाई के लिए 15 जून से 8 घंटे निर्विघ्न बिज़ली आपूर्ति करवाई जायेगी - तोता सिंह

राज्य में यूरिया और डी ए पी की कोई कमी नही

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-May-2015

पंजाब कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह द्वारा आज चंडीगढ़ में विभाग के उच्च अधिकारियों और जिलों के मुख्य कृषि अधिकारियों के साथ राज्य में लगाई जाने वाली खरीफ की फसलों के लिए आगामी प्रबंधों का जायज़ा लिया और उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के किसानों को बिज़ली की आपूर्ति के लिए उचित और आवश्यक प्रयास करने तथा खादों के वितरण को सुचारू ढंग से करना विश्वसनीय बनायें।मंत्री ने बताया कि राज्य में 70 प्रतिशत से अधिक यूरिया और 60 प्रतिशत से अधिक डी ए पी खाद उपलब्ध है और राज्य के किसानों को खाद और यूरिया की किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी। धान की बिज़ाई 15 जून से आरंभ हो रही है और किसानों को विभिन्न चरणों में प्रयोग की जाने वाली खाद और डी ए पी उनको जरूरत अनुसार बिना किसी भेदभाव के वितरण करने और किसानों को खादों के प्रयो संबंधी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि राज्य में धान, मक्की और कपास के प्रमाणित बीज़ उपलब्ध हैं और किसान अपनी मिट्टी में आवश्यक तत् वों संबंधी परीक्षण करवाने के पश्चात ही आगामी फसल बीज़े। उन्होंने पंजाब राज्य पॉवर कार्पोरेशन लिमिटड के उच्च अधिकारियों को 10 जून से गांवों के किसानों को निर्विघ्र बिज़ली की आपूर्ति करवाने के लिए कहा यदि बिज़ली आपूर्ति के समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन संबंधी सूचना पहले गांवों के सरपंचों, संबंधित जिलों के कृषि अधिकारियों और किसान कॉल सैंटरों पर दें ताकि किसानों को इस संबंधी आगामी सूचना प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गत् वर्ष असली विविधता कार्यक्रम फार्म मकैनेाइजेशन और वेल्यू एडीशनल कंपोनेंट स्कीम तहत राज्य के किसानों को 38.10 करोड़ रुपये की 21576 विभिन्न कृषि मशीनरी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने विभाग के सीनियर अधिकारियों को राज्य में विभिन्न प्रकार के किसानों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने के लिए कहा ताकि किसानों को हर पक्ष से जानकारी उपलब्ध हो सके और उनके साथ किसी भी प्रकार की लूट खसूट ना हो। बैठक में श्री सुरेश कुमार अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि, श्री बलविंदर सिंह सिद्धू आयुक्त कृषि, स. मंगल सिंह संधू निदेशक कृषि, श्री दीपेंद्र सिंह सचिव मंडी बोर्ड के अतिरिक्त प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।