5 Dariya News

नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया को भाभाट्रॉन सौंपा

5 Dariya News

उलनबाटोर 17-May-2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मंगोलिया के नेशनल कैंसर सेंटर को भाभाट्रॉन सौंपा। भाभाट्रॉन एक टेलीकोबाल्ट है जिसे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने कैंसर के उपचार के लिए विकसित किया है। मोदी के साथ इस दौरान मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सोखानबिलग भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन एंड आउटसोर्सिग की आधारशिला रखी। दोनों नेताओं ने जमीन खोदने की प्रतीकात्मक रस्म के बाद एक तांबे की पट्टिका का अनावरण किया। एक बुद्ध साधु ने इसके बाद मोदी के कंधे पर सम्मान स्वरूप एक दुपट्टा डाला। भाभाट्रॉन को टाटा मेमोरियल सेंटर ऑफ इंडिया और मंगोलिया के नेशनल कैंसर सेंटर के बीच हुए समझौते के बाद सौंपा गया। इस समझौते में भाभाट्रॉन-2 टेलीथेरेपी इकाई को रेडियोथेरेपी सिम्युलेटर के साथ उपहार स्वरूप देने की बात कही गई थी।