5 Dariya News

नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया की परंपरागत सारंगी बजाई, संबंधों में नए संचार की पहल

5 Dariya News

उलान बटोर 17-May-2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मंगोलिया का पारंपरिक लोकप्रिय संगीत वाद्य यंत्र 'मोरिन खुर' बजाया। मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज ने मोदी को यह सारंगी भेंट में दी थी। इस दौरान मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज उनके साथ खड़े रहें और मोदी ने लगभग आधे मिनट तक सांरगी बजाई।मोदी ने ट्वीट कर बताया, "मोरिकन खुर, संगीत और मंगोलिया..राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज की ओर से एक अद्भुत भेंट।"इससे पहले, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, "मंगोलिया के साथ संबंधों में एक संचार पैदा करने की कोशिश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरिन खुर की बारीकियां समझने की कोशिश कर रहे हैं।"

'मोरिन खुर' मंगोलिया की परंपरागत दो तार वाली सारंगी है, जो लकड़ी की बनी होती है और इसके ऊपरी सिरे पर घोड़े के सिर की आकृति होती है, जिसे मंगोलिया का प्रतीक माना जाता है। मंगोलिया की यायावर संस्कृति में मोरिन खुर का विशेष स्थान रहा है। यह मंगोलिया के लोगों के सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय संगीत वाद्य यंत्रों में से एक है।इस वाद्य यंत्र को पशुओं की खाल से तैयार किया जाता है और सारंगी की तारें और ऊपरी सिरा घोड़े के बालों से बना है।इससे पहले, एल्बेगदोर्ज ने मोदी के सम्मान में विशेष भोज का आयोजन किया।