5 Dariya News

मंगोलिया लोकतंत्र की नई चमकती रोशनी है : नरेंद्र मोदी

5 Dariya News

उलान बटोर 17-May-2015

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि मंगोलिया विश्व के सभी लोकतांत्रिक राष्ट्रों के बीच एक नई चमकती रोशनी है। मोदी ने रविवार को मंगोलिया की संसद को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी दुनिया में मंगोलिया लोकतंत्र की नई चमकी रोशनी है।" भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मंगोलिया की संसद को रविवार को विशेष कार्यवाही के लिए खोला गया।उन्होंने कहा कि भारत-मंगोलिया एक दूसरे के आध्यात्मिक पड़ोसी हैं और दोनों देशों के आपसी संबंध भावनात्मक रूप से कालातीत हैं।मोदी ने कहा, "दिल और दिमाग के रिश्ते में दूरियों को मिटा देने की ताकत होती है।"उन्होंने कहा, "हमारा मानवीय रिश्ता भले ही बहुत मजबूत है, लेकिन हमारे बीच आर्थिक संबंध मामूली रहे हैं।"मोदी ने आशा जताई कि नई दिल्ली एवं उलान बतोर के संबंध नए युग में हर अवसर के साथ मजबूत होंगे।