5 Dariya News

भारत, मंगोलिया ने 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

5 Dariya News

उलान बटोर 17-May-2015

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग ने रविवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों में हवाई सेवा करार और साइबर सुरक्षा करार भी शामिल हैं। मोदी और सेखानबिलग ने स्टेट पैलेस में वार्ता के बाद नई द्विपक्षीय कूटनीति साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए।कुल 14 समझौतों में मंगोलिया के रक्षा मंत्रालय में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, नई एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन और मंगोलिया में एक भारत-मंगोलिया मित्रता माध्यमिक विद्यालय की स्थापना शामिल है।दोनों पक्षों ने एक हवाई सेवा समझौते एवं सजायाफ्ता कैदियों के हस्तांतरण समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।