5 Dariya News

विरसा सिंह वलटोहा की तरफ से भगवंत मान पर सदाचार से गिरी राजनीति करन का दोष

क्या अब भगवंत मान शराब पीने साथ साथ दूसरी पार्टी के नेताओं को धमकी भी देंगे

5 Dariya News

अमृतसर 13-May-2015

शिरोमणी अकाली दल के मुख्य पार्लीमानी सचिव पिरो: विरसा सिंह वलटोहा ने आम आदमी पार्टी के मैंबर पार्लियामेंट स: भगवंत सिंह मान की तरफ से बीती रात शराबी हालत में उन को फ़ोन पर धमकी देने को आम आदमी पार्टी की सदाचार से गिर कर की जा रही राजनीति करार दिया है। यहाँ से जारी एक बयान में पिरो: वलटोहा ने कहा कि बीती रात 8 बजे हिंदी के एक न्यूज चैनल पर राजनैतिक बहस दौरान पंजाब अंदर नशों के विषय पर चल रही बातचीत समय उन की तरफ से आप के सांसद भगवंत मान बारे जो यह खुलासा किया गया कि स: मान शराब पी कर पार्लियामेंट में भी जाते हैं, और उन की इस हालत का पार्लियामेंट के दूसरे सदस्यों की तरफ से ऐतराज़ भी किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत हैरानी हुई कि रात सवा दस बजे भगवंत मान की तरफ से अपने निजी सरकारी मोबाइल नंबर 0੯01386੯7੯7 से मेरे निजी मोबाइल पर फ़ोन करते राजनैतिक और सदाचारक कदरों कीमतों की धज्जियाँ उडाउंद्यें हुए धमकी भरे लहजे में मुझे यह कहा गया कि आप मेरे शराब पीने बारे न्यूज चैनल पर बात की है मैं आपको देख लूँगा। 

उन्होंने कहा कि मैं  फिर भी मान को बड़े धैर्य के साथ जवाब देते कहा कि''भगवंत मान जी, झूठे दोष लगा कर और चुटकुले सुना कर राजनीति करनी बहुत आसान है, परन्तु अपने बारे सत्य सुनना हमेशा कड़वा होता है''। उन्होंने कहा कि भगवंत मान बार बार एक ही रट लगाई जा रहा थी कि आप मेरे बारे टीवी पर बात की ही क्यूं। मैं उन को कहा कि सारी दुनिया जानती  की है कि आप शराब के बहुत बड़े आदी हो और बहुत से समय आप दिन के समय भी शराबी हालत में ही रहते हो।  यह भी कहा कि आप पार्लियामेंट की चयन जीतने के बाद शराबी हालत में ही गुरुद्वारा नानक्याना साहब माथा टेकण गए। फिर आप शराबी हालत में ही तलवंडी साबो की चयन दौरान आम आदमी पार्टी के वर्करों के साथ तख़्त श्री दमदमा साहब में गए जहाँ आपकी शराबी हालत पर पत्रकारों ने भी ऐतराज़ किया और इस बारे अखबारों में भी छपा। उन को मैं कहा कि शराबी हालत में ही आपने  टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों के साथ भी झगड़ा किया। 

उन्होंने बताया कि मैं मान को यह भी गिणायआ कि आप इराक में फंसे पंजाबी कामगार सम्बन्धित चण्डीगढ़ के पै्््रस क्लब में पै्््रस कान्फ्ऱेंस दौरान शराबी हालत में जो कुछ किया उस ने सभी राजनैतिक लोगों को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह थी कि भगवंत मान पर इन बातों का कोई प्रभाव नहीं था। करीब बीस मिनट की बातचीत दौरान मान का लहजा अति निंदाने योग्य था। उन्होंने कहा कि मैं बार बार भगवंत मान को यह भी कहता रहा कि वह अब कामेडियन नहीं,बल्कि पार्लियामेंट के एक सतिकारत मैंबर हैं, इस करके अगर उन को राजनैतिक कदरों कीमतों का ज्ञान नहीं है तो वह इस को सीखने की कोशिश करे। इसी दौरान शिरोमणी अकाली दल के सीनियर नेताओं ने भी भगवंत मान के उक्त व्यवहार की निंदा करते सख़्त नोटिस लिया है। हरमीत सिंह संधू, इन्दरबीर सिंह दोनों मुख्य पार्लीमानी सचिव, विधायक मनजीत सिंह मन्ना, विधायक बलजीत सिंह जलाल उसमें, चेयरमैन स: वीर सिंह लोपोके, चेयरमैन उपकार सिंह संधू, भाई मनजीत सिंह और भाई रजिन्दर सिंह मेहता आदि नेताओं ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर श्री अरविन्द केजरीवाल को कहा कि वह अपनी पार्टी के ऐसे बेलगाम नेताओं विरुद्ध योग्य कार्यवाही करन, उन को सत्य सुनने की आदत  और राजनैतिक और सदाचारक कदरों कीमतों निभाने की जाँच सिखाने।