5 Dariya News

31 मई तक यक मुश्त राशि जमा करके संपतियां हासिल कर सकेगें अलाटी-अनिल जोशी

स्थानीय सरकार विभाग द्वारा किस्त भरने से रह चुके अलाटियों को एक माह की और छूट देने का निर्णय

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 09-May-2015

नगर सुधार ट्रस्टों की संपतियों की किस्ते भरने से रह गये अलाटियों को यकमुश्त राशि जमा करवा कर संपति हासिल करने के लिए दी छूट के समय में एक महीने की और छूट देते हुये राशि जमा करवाने की अंतिम तिथि अब 31 मई 2015 निश्चित की है। यह घोषणा स्थानीय सरकार मंत्री  अनिल जोशी ने आज यहां जारी प्रैस बयान द्वारा की।जोशी ने कहा कि विभाग द्वारा 30 अप्रैल तक दी छूट से नगर सुधार ट्रस्टों को 16 करोड़ रूपये की आय होगी। उन्होने कहा कि शहरियों और विभिंन जत्थेबंदियो द्वारा की गई मांग को देखते हुये संपतियां हासिल करने के लिए अब यक मुश्त राशि जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 मई 2015 कर दी हैं। उन्होने कहा कि यह छूट उन संपतियों पर ही लागू थी जो 25 नवंबर 2013 के बाद जबत की गई थी।

जोशी ने कहा कि विभाग द्वारा पहले लिये निर्णय तहत नगर सुधार ट्रस्टों की संपतियों की किस्ते भरने से रह गये अलाटी जिनकी राशि जमा ना करने के कारण संपतिया जबत हो गई थी, 30 अप्रैल 2015 तक सारी बकाया राशि ब्याज सहित रैस्टोरेशन चार्ज के रूप में जमा करवाने का विशेष अवसर दिया है। इस विशेष अवसर का जहां शहरियो ने लाभ लिया वही नगर सुधार ट्रस्टों को भी 16 करोड़ रूपये की आय हुई हैं।जोशी ने कहा कि विभाग द्वारा दी इस राहत से संपतिया जबत करवाने वाले अलाटियों को लाभ होगा जो यक मुश्त राशि जमा करवा कर अपनी सपंति हासिल कर सकेगें।  उन्होने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस राहत स्कीम संबधी शहरियों को जागरूक किया जाए ताकि वह एक महीने की अतिरिक्त मिली छूट का लाभ ले सकें।