5 Dariya News

गुरू साहिबान के वस्त्र, शस्त्रों, दुर्लभ और पवित्र निशानियों के बरनाला निवासियों ने किये दर्शन

जिले के कस्बा बडबर में यात्रा ने सुबह सवा दस बजे किया प्रवेश

5 Dariya News

बरनाला 07-May-2015

पंजाब सरकार और शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से संयुक्त रूप से गुरू साहिबान के वस्त्र, शस्त्रों, पवित्र और दुर्लभ निशानियों के दर्शन करवाने गुरुद्वारा श्री दुख: निवारण साहिब पटियाला से नगर कीर्तन के रूप में 6 मई को आरंभ की गई धार्मिक यात्रा का जिला बरनाला के कस्बा बडबर में प्रवेश करने पर जिला प्रसाशन, राजनैतिक पार्टियों के अलावा विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के नेताओं और क्षेत्र की संगत की तरफ से बहुत ही श्रद्धा-भावना और फूलों की वर्षा करके भरपूर और भावभीना स्वागत किया गया। यह नगर कीर्तन रूपी यात्रा लगभग सवा दस बजे कस्बा बडबर में पहुंची। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में विशेष तौर पर मुख्य संसदीय सचिव संत बलवीर सिंह घुन्नस, डिप्टी कमिश्नर श्री गुरलवलीन सिंह सिद्धू, एसएसपी श्री उपिन्दरजीत सिंह घुम्मण, मुख्य मंत्री पंजाब के पूर्व प्रिंसिपल सचिव श्री दरबारा सिंह गुरू, जिला योजना बोर्ड के  चेयरमैन श्री रुपिन्दर सिंह संधू, शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान देहाती श्री परमजीत सिंह खालसा, शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान शहरी श्री संजीव शौरी, चेयरमैन मार्केट समिति श्री भोला सिंह विर्क, मैंबर एसजीपीसी संत दलबार सिंह छीनीवाल, मैंबर एसजीपीसी श्री बलदेव सिंह चुंघा, बीबी परमिन्दर कौर रंधावा संगठन सचिव शिरोमणि अकाली दल, बीबी जसविन्दर कौर उप प्रधान स्त्री शिरोमणि अकाली दल, संत टेक सिंह धनोला, श्री जरनैल सिंह भोतना, श्री कुलवंत सिंह कंता और श्री गुरतेज सिंह खुड्डी आदि भी उपस्थित रहे।

इससे पहले कस्बा बडबर और गुरुद्वारा बीबी प्रधान कौर साहब में विभिन्न गतका पार्टियों की तरफ से गतके के जौहर दिखाए गए और रागी ढाड़ी और कविशरी जत्थों ने गुरू इतिहास सुना संगत को निहाल किया। इस धार्मिक यात्रा के स्वागत में कस्बा बडबर से लेकर पखोकलां तक के रास्तों में आने वाले होटलों, पेट्रोल पंप, शैक्षणिक, कारोबारी संस्थाओं और रिहायशी क्षेत्रों के अलावा विभिन्न चौंक आदि को दीपमाला, झंडों और स्वागती गेटों के साथ खूब सजाया गया। पांच प्यारों के  नेतृत्व में चल रही इस धार्मिक यात्रा दौरान विशेष तौर पर तैयार की गई बस में बिराजमान गुरू साहिबानों के वस्त्र, शस्त्रों दुर्लभ और पवित्र निशानियों के दर्शन करने संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है और यात्रा के साथ बहुत सी संगत बेहद श्रद्धा-भावना के साथ पैदल भी चल रही हैं।

यात्रा के साथ चल रही विशेष बस में बिराजमान वस्त्र, शस्त्रों, पवित्र और दुर्लभ निशानियों में छठे पातशाह श्री गुरु हरगोबिन्द साहब जी से संबंधित 46 इंच लम्बी कृपाण और 22 इंच लम्बा कोड़ा शामिल है। इसी तरह नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी से संबंधित एक श्री साहब है, जिस पर 'ते श्री अकाल गुरू तेग बहादुरÓ उकरा हुआ है। इसके साथ ही दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी से संबंधित 1० पवित्र निशानियों में तीन कृपाणों, चोला साहब, हस्त लिखित वाणी, केस, कंघा और पगड़ी, 2० इंच लम्बा लोहे का तीर, साढ़े तीन इंच लम्बी श्री साहिब, लकड़ी के दस्ते वाला 3० इंच लम्बा बरछा और पांच तीर शामिल हैं। इसके अलावा गुरू गोबिन्द सिंह जी की हस्त लिखित वाणी भी पवित्र निशानियों में शामिल हैं।इससे पहले कस्बा बडबर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री गुरलवलीन सिंह सिद्धू ने बताया कि यह यात्रा कस्बा धनोला, बठिंडा टी प्वाइंट, आईटीआई चौंक, कचहरी चौंक, बाजाखाना टी प्वाइंट , तर्कशील चौंक, गुरुद्वारा बीबी प्रधान कौर साहब, तर्कशील चौंक, बाजाखाना टी प्वाइंट, कचहरी चौंक, हंड्याया चौंक, गाँव धौला, रूड़ेके और पक्खोकलां होते हुए जिला मानसा में प्रवेश करेगी। जहां इस नगर कीर्तन रूपी यात्रा को विदाई दी जायेगी। फिर यह धार्मिक यात्रा अपने अगले पड़ाव के  लिए मानसा, मोड़ से तख्त श्री दमदमा साहब तलवंडी साबो में पहुंचेगी।