5 Dariya News

क्लब जरूरतमंद लोगों की भलाई करने के लिए सदैव तत्पर: मेघा बंसल

5 Dariya News (नरेश गर्ग)

लाडवा 17-Apr-2015

इन्नहरवील क्लब 308 की चेयरमैन मेघा बंसल ने कहा कि इन्नरवील क्लब समय-समय पर समाज में जरूरतमंद लोगों की भलाई करने के लिए तत्पर रहती है। उन्होने कहा कि आज समाज में कईं तरह की समस्याएं पैदा हो गई हैं, जिनको दूर करने के लिए क्लब हमेशा लोगों को जागरूक करने के लिए तत्पर रहती है।चेयरमैन मेघा बंसल लाडवा इन्नरवील क्लब की इकाई की महिला पदाधिकारियों से मिलने व अधिकारिक दौरा करने के लिए कस्बे के एक निजी होटल में आई थी। उन्होने क्लब की महिलाओं के साथ मिलकर कस्बे के हिन्दु हाई स्कूल में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया, गांव डेरा के सरकारी स्कूल में वाटर कूलर के लिए एक आर ओ भी दिया। वहीं एक विकलांग लडकी को ट्राईसाईकल देकर उसकी मदद की। चेयरमैन मेघा बंसल ने कहा कि हमें हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। वहीं उन्होने क्लब की गतिविधियों  के लिए क्लब की प्रधान बबिता खुराना व बाकी सदस्यों की जमकर सराहना की। वहीं ओ पी जी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। क्लब द्वारा चेयरमैन मेघा बंसल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरमीत कौर, निर्मल खुराना, रविन्द्र कौर, भावना गर्ग, सोनिया पुरथी, सीमा गुंबर, गीता आनंद, अमीशा गोस्वामी, मीनू गुप्ता, सपना सिंघल, प्रोमिला कवात्रा, रीना धवन, रोटरी क्लब के राकेश खुराना, अमित गोस्वामी, भूपेन्द्र सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।