5 Dariya News

कनाडा के साथ संबंध मजबूत करेगा यह दौरा : नरेंद्र मोदी

5 Dariya News

वैंकूवर 17-Apr-2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वैंकूवर से स्वेदश रवाना होने के दौरान कहा कि यह दौरा भारत-कनाडा संबंध को मजबूती देगा। मोदी ने ट्वीट किया, "मैं बेहद संतोष के साथ कनाडा से रवाना हो रहा हूं। यह दौरा आगे भारत-कनाडा संबंध को मजबूती देगा। कनाडा की जनता को धन्यवाद।"मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर को धन्यवाद कहा और उन्हें एक बेहतरीन मेजबान, बेहतरीन इंसान और बेहद अच्छा मित्र करार दिया। उन्होंने नौ अप्रैल को फ्रांस से तीन देशों की अपनी नौ दिवसीय यात्रा की शुरुआत की थी। इसके बाद वह जर्मनी और फिर कनाडा पहुंचे थे। मोदी ने कनाडा के ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर शहर का दौरा किया।मोदी फ्रैंकफर्ट के रास्ते भारत आएंगे। उनकी दौरे पर उन्होंने भारतवंशी नागरिकों से मुलाकात की।उनकी तीन देशों की यात्रा पर फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद, कनाडा के साथ पांच वर्षो तक यूरेनियम आपूर्ति, जर्मनी में 'मेक इन इंडिया' का प्रसार और भारत में सरल तरीके से व्यवसाय करने जैसी घोषणाएं हुईं।