5 Dariya News

आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव पर फैसला

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Mar-2015

आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को होने वाली है, जिसमें पार्टी के नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के बारे में फैसला किया जाएगा। भूषण और यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पार्टी के अंदर लोकतंत्र का दमन करने का आरोप लगाया है। यादव ने शनिवार को बैठक से पहले संवाददाताओं को बताया कि आज का दिन महत्वपूर्ण है और जिस सामाजिक आंदोलन से आप का गठन हुआ था, उसकी भी दिशा निर्धारित होगी। उन्होंने कहा, "आज उस असाधारण आंदोलन की दिशा निर्धारित होगी, जिसका पूरा देश साक्षी रहा है। पार्टी की विचारधारा 'आप' नाम के संगठन से कहीं ज्यादा बड़ी और पवित्र है।"उन्होंने कहा कि उन्हें हजारों कार्यकर्ताओं ने संदेश व सलाह भेजे हैं और उन्हें यकीन है कि उनकी सलाह व शुभकामनाएं व्यर्थ नहीं जाएंगी।

यादव और भूषण ने केजरीवाल पर निरंकुश होने और चापलूसों से घिरे होने और पार्टी की विचारधारा से भटकने का आरोप लगाया है। इधर, पार्टी ने दोनों नेताओं पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को हराने के लिए षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। भूषण और यादव ने पूर्व में कहा था कि यदि केजरीवाल पार्टी में पारदर्शिता लाने और राज्य इकाइयों को स्वायत्ता देने सहित उनकी पांच प्रमुख मांगें मान लेते हैं तो वे सभी प्रमुख पदों से इस्तीफा दे देंगे। इस बीच, आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि वे पार्टी में दरार की बात से इनकार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम आप के टूटने की आशंका से भी इंकार नहीं कर सकते। हमने मुद्दों को सुलझाने के गंभीर प्रयास किए हैं और उनकी सभी शर्तो पर सहमति दी है।"यादव और भूषण की पांच मांगों में पार्टी के अंदर पारदर्शिता, स्थानीय इकाइयों में स्वायत्ता, पार्टी सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के लिए लोकपाल जांच, आप को सूचना के अधिकार के दायरे में लाना और पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर चुनाव के लिए गुप्त मतदान को खत्म करना शामिल हैं।