5 Dariya News

कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाना चाहते थे केजरीवाल : प्रशांत भूषण

5 Dariya News

नई दिल्ली 27-Mar-2015

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता प्रशांत भूषण ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाना चाहते थे, जबकि कई इसका विरोध कर रहे थे। आप नेता योगेंद्र यादव के साथ यहां मीडिया को संबोधित करते हुए प्रशांत ने कहा कि केजरीवाल ने अराजक व्यवहार करते हुए इसका विरोध कर रहे लोगों की बात सुनने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद ऐसी बात की जा रही थी कि आप को कांग्रेस के सहयोग से दिल्ली में सरकार बनानी चाहिए। राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई गई और इसके पांच सदस्यों ने इस पर विरोध जताया तथा चार ने समर्थन किया।"प्रशांत ने कहा, "अरविंद ने कहा कि बतौर राष्ट्रीय संयोजक उनके पास अंतिम फैसला लेने का अधिकार है और उन्होंने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का समर्थन लेने का फैसला किया है। हालांकि, हमने इसका विरोध किया।"