5 Dariya News

स्पीकर द्वारा प्रो. मोहन सिंह फांऊडेशन व गदरी मैमोरियल फांऊ डेशन के पदाधिकारियों का सम्मान

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Mar-2015

पंजाब विधानसभा के स्पीकर डा. चरणजीत सिंह अटवाल ने आज यहां अपने चैम्बर में प्रो. मोहन सिंह फांऊडेशन,गदरी मैमोरियल फांऊडेशन,विरासत कला मंच और आलमी पंजाबी विरासत मंच के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इन फंाऊडेशनों के पदाधिकारियों के चैम्बर में डा.अटवाल सहित अवसर पर मौजूद ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. सिंकदर सिंह मलूका और भूतपूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेसी विधायका बीबी राजिन्द्र कौर भटठल और पंजाब के समूह विधायकों का कामागाटा मारू के दुखांत के बदले कनाडा कीसंसद द्वारा माफी की मांग संबधी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करने का धन्यवाद किया।

स्पीकर डा. अटवाल ने प्रो. मोहन सिंह मैमोरियल फांऊडेशन ,कनाडा के प्रधान श्री साहिब सिंह थिंद ,शहीद बंता सिंह संघवाल की पौती श्रीमती जसवीर कौर गिल्ल, गदरी मैमोरियल फांऊडेशन,यूएसए के प्रधान श्री कुलदीप सिंह धालीवाल, पंजाबी साहित्य अकादमी लुधियाना के भूतपूर्व प्रधान गुरभजन सिंह गिल्ल, विरासत कला मंच , वैनकूवर के प्रधान श्री जगविन्द्र सिंह थिंद, आलमी पंजाबी विरासत मंच के प्रधान श्री भूपिन्द्र सिंह संधू , फौकलोर रिसर्च अकादमी के प्रधान श्री रमेश यादव, प्रो. मोहन सिंह मैमोरियल फंऊडेशन लुधियाना के प्रधान श्री प्रगट सिंह ग्रेवाल और श्री रंजीव शर्मा का विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर बोलते हुये डा. अटवाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जो संस्थाए विदेशों में रहकर भारत की स्वंतत्रता सैनानियों को सम्मान दिलाने और उन पर हुये अत्याचार के बदले माफी मांगने के लिए संघर्ष कर रही हेै उनके प्रतिनिधि आज विधान सभा पहुचें हैं।