5 Dariya News

पंजाब में तीन दिनों में तम्बाकू एक्ट अधीन 800 से अधिक लोगों पर कार्यवाही : सुरजीत कुमार जिआणी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Mar-2015

पंजाब में पहली बार तीन दिनों का एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके दौरान तम्बाकू और निकोटिन का गलत और गैर कानूनी प्रयोग ,हुक्का बार, खुली सिगरेटों की ब्रिकी, ई सिगरेट और खुशबूदार तम्बाकू चबाने वालों पर विशेष नजर रखी गई। इस दौरान पंजाब में तीन दिनों में तम्बाकू एक्ट अधीन 800 से अधिक लोगों पर कार्यवाही की गई।अत्याधिक जानकारी देते हुये सुरजीत कुमार जिआणी ,स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण एक्ट/फूड सेफटी एंड स्टैंडर्ड एक्ट जोकि एक सैंट्रल एक्ट है को पंजाब में असरदार ढंग से लागू किया जा रहा हैं और इसकी राज्य स्तर पर मोनिटरिंग भी बकायदा तौरपर की जा रही हैं। उन्होने कहा कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों की पालना में 1400 से अधिक खादय वाली दुकानों/होटलों और पान /सिगरेट की दुकानों पर तम्बाकू कंट्रोल एक्ट (कोटपा)/चबाने वाले तम्बाकू पर बैन(फूड सेफटी और स्टैंडर्ड एक्ट)/ई सिगरेट(ड्रग व कास्मेटिक एक्ट)/हुक्का बार की उंलघना करने वालों के विरूद्ध छापेमारी की गई। उन्होने कहा कि यह अभियान भविष्य  में भी जारी रहेगा ताकि युवा पीढी को तम्बाकू के बुरे प्रभावों से बचाया जा सकें।विनी महाजन,प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि पीजीआई चंडीगढ के स्कूल आफ पब्लिक हैल्थ द्वारा पंजाब के सभी जिलों में तम्बाकू विरोधी कानून की धारा 4(पब्लिक स्थानों पर तम्बाकू नाशी की मनाही) की पालनासंबधी किये गये सर्वेक्षण अनुसार पंजाब भर में 80 प्रतिशत से अधिक कानून की पालनाहो रही हैं।

हुसन लाल,सचिव स्वास्थ्य कम कमीशनर एफ डी ए  ने बताया कि राज्य के समूह जिला स्वास्थ्य अधिकारी, फूड इंस्पैक्टर, ड्रग इंस्पैक्टर और जिले के पुलिस प्रतिनिधि और डिप्टी कमीशनरों के प्रतिनिधियों के लिए इस संबधी राज्य स्तरीय जागरूकता वर्कशाप लगाई गई थी जिसमें उनको आदेश जारी किये गये कि इस अभियान की रिपोर्ट स्टेट हैडक्वाटर में भेजी जाए। उन्होने बताया कि तम्बाकू में बहुत से जहरीले तत्व होते है जिससे सारे देश में प्रतिदिन 2200 से अधिक लोगो की मौत होती है। उन्होने कहा कि इसलिए पंजाब में खुली सिगरेट, सभी किस्मों के चबाने वाले तम्बाकू आदि पर बैन लगाया गया है ताकि होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। उन्होने बताया कि जो भी व्यापारिक संस्थान इस कानून की उंलघना करेगें उनके लाइसैस रदद किये जाएगें। उन्होने पब्लिक को अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार की सहायता हेतू अपना योगदान डाले।