5 Dariya News

पाकिस्तान को बांटने की कोशिश कर रहे आतंकवादी : चौधरी निसार

5 Dariya News

इस्लामाबाद 16-Mar-2015

पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार ने सोमवार को लाहौर के गिरजाघरों पर बम हमलों को त्रासदीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी पाकिस्तान को बांटने की कोशिश कर हैं। 'दुनिया टीवी' की रिपोर्ट के अनुसार निसार, नेशनल असेंबली की आंतरिक स्थाई समिति को संबोधित कर रहे थे। निसार ने कहा कि देश में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने जब सत्ता संभाली थी तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई आसान नहीं थी, क्योंकि रोज बम विस्फोट हो रहे थे। लेकिन सरकार ने इन हमलों को रोकने में काफी सफलता पाई है।उन्होंने गिरजाघरों और मस्जिदों में हो रहे हमलों को प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठनों की घृणित कार्रवाई बताया। निसार ने कहा कि देश से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी कमजोरों को निशाना बनाते हैं।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान तालिबान की एक शाखा जमातुल अहरार ने रविवार को पंजाब प्रांत के लाहौर स्थित योहानाबाद इलाके में रोमन कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च पर बम हमले किए थे। हमले में 15 लोग मारे गए और 70 घायल हुए थे।