5 Dariya News

नरेंद्र मोदी सरकार ने झूठे वादे किए : वृंदा करात

5 Dariya News

रायपुर/भिलाई 15-Mar-2015

पूर्व सांसद वृंदा करात ने यहां रविवार को कहा कि केंद्र में इस समय आरएसएस और कारपोरेट घरानों की सरकार है। नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों से झूठे वादे किए और गुमराह किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर कोई संदेह के दायरे में है। कांग्रेस और भाजपा में अंदरूनी सांठगांठ है जिसके लिए माकपा अब संसद से लेकर सड़क की लड़ाई लड़ेगी। वृंदा बोलीं, "मोदी सरकार की मैं माइनस मार्किं ग करूंगी, क्योंकि इस सरकार ने लोगों से केवल झूठे वादे किए और उन्हें गुमराह किया।"भिलाई में आयोजित मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्यस्तरीय सम्मेलन में पहुंचीं पूर्व सांसद ने पत्रकारों से कहा कि देशभर में निर्दोष आदिवासियों को 'नक्सली' के नाम पर जेल भेजा जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि माकपा के लोग ही माओवादियों के सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं। इसकी जांच के लिए कमीशन बैठाया जाना चाहिए।केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए वृंदा ने कहा कि यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। दूसरी तरफ सरकार में सभी कार्य आरएसएस के इशारे पर हो रहे हैं। कारपोरेट टैक्स को लगातार कम किया जा रहा है। भारत की जीडीपी भी घट रही है। पब्लिक सेक्टर को बेचने के प्रयास हो रहे हैं। मोदी कारपोरेट सेक्टरों को लाभ पहुंचाने के लिए ही केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस को गद्दार बताते हुए कहा कि उसने भाजपा के साथ अंदरूनी सांठगांठ कर ली है। इसलिए संसद में बीमा नीति के सवाल पर सब भाग गए। वहीं भू-संशोधन पर सभी राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं जो गलत है। इसके लिए माकपा हर स्तर पर विरोध करेगी।कोयला घोटाले के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम आने के संदर्भ में वंृदा करात ने कहा कि चूंकि मनमोहन सरकार के मुखिया थे, इसलिए उन्हें घोटाले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।