5 Dariya News

सैयद अली गिलानी ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मुलाकात की

5 Dariya News

श्रीनगर 09-Mar-2015

कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने सोमवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त से नई दिल्ली में मुलाकात की। गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत समूह के एक सूत्र ने आईएएनएस से यहां कहा, "गिलानी ने पाकिस्तान उच्चायोग में अब्दुल बासित से मुलाकात की।"सूत्रों ने कहा कि दोनों ने जम्मू एवं कश्मीर के राजनीतिक हालात तथा हाल ही में संपन्न हुए भारतीय विदेश मंत्री के इस्लामाबाद दौरे पर चर्चा की।सूत्र ने कहा, "गिलानी को 23 मार्च को आयोजित यौम-ए-पाकिस्तान पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।"सूत्र ने कहा, "कश्मीर से और भी अलगाववादी नेताओं के आने वाले दिनों में पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मुलाकात करने की संभावना है।

"गिलानी चिकित्सा सलाह पर पिछले तीन महीने से दिल्ली में हैं। उन्हें कश्मीर घाटी की कड़ी ठंढ से बचने की सलाह दी गई है।गिलानी और उच्चायुक्त के बीच मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब अलगाववादी नेता मसरत आलम को जेल से रिहा करने के जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निर्णय को लेकर एक भारी विवाद खड़ा हो गया है। कट्टरपंथी अलगाववादी नेता आलम गिलानी के साथ अपनी घनिष्ठता के लिए जाना जाता है।