5 Dariya News

कर्नल शांडिल ने किया नशा निवारण केंद्र का निरीक्षण

5 Dariya News

कुल्लू 25-Jan-2015

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डा. धनी राम शांडिल ने भुंतर के निकट जिया में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित नशा निवारण केंद्र का रविवार को निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों तथा केंद्र के संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे केंद्र में उपचाराधीन युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ हिमाचल की समृद्ध संस्कृति के बारे में भी अवगत करवाएं। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के भवन निर्माण के लिए जमीन तलाशने के लिए संचालक एवं स्थानीय पंचायत प्रधान को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही विभाग द्वारा बजट उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने उपचाराधीन युवाओं से भी बातचीत की और नशा मुक्ति के प्रति उनका उत्साहवर्द्धन किया। 

उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नशा निवारण के प्रति भी कृतसंकल्प है और इस दिशा में कई अहम कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के उन्मूलन के लिए आम लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी को आगे आने की आवश्कता है।इस अवसर पर कर्नल शांडिल के साथ एसडीएम राघव शर्मा, डीएसपी संजय शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष मेघ सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता टैहल सिंह राणा, मीडिया प्रभारी राजेश सानू, जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी, नशा निवारण केंद्र संचालक बलविंद्र घंुघर, स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।