5 Dariya News

टीहरी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आधा दर्जन लेक्चरर की पोस्ट खाली

आफिस स्टाफ के पद भी रिक्त प्रिंसिपल के सहारे आफिस वर्क

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ज्वालामुखी 26-Aug-2013

सरकारी स्कूलो में बेहतर शिक्षा पाकर भविष्य में ऊंचा नाम करने वाले छात्रों को जब शिक्षको से ही वंचित रखा जाए तो ऐसे में कैसे? भविष्य का उज्जवल निर्माण संभव है। सरकार जहां पर प्रदेश में बेहतर शिक्षा के ढंाचे को सुदृढ करने के हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन यह प्रयास जमीनी हकीकत से कोसों दूर दिखाई पडते हैं। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सीनियर सैकेंडरी स्कूल टीहरी में शिक्षा ग्रहण करने वाले ५३० छात्रों को शिक्षको के अभाव में बेहतर शिक्षा से वंचित रहना पड रहा है। पुख्ता जानकारी के मुताबिक स्कूल में मात्र १६ पद भरे हुए हैं जबकि लेक्चरर और आफि स स्टाफ को मिलाकर १२ पद अभी भी रिक्त चल रहे हैं। जिससे छात्रों को अभी तक संतोष करना पड रहा है। इस बार आईटी टीचर ना होने पर छात्रों को मजबूरन बिना पढाई किए ही ड्राईंग विषय पर पेपर देने को मजबूर होना पडा। वहीं समाजसेवी व अभिभावक एसएमसी चेयरमैन कृष्ण कुमार, टीहरी पंचायत पूर्व प्रधान पसिन्दा राम, अलूहा पंचायत के पूर्व प्रधान किशोली लाल, महिन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, कमलेश कुमारी, चंचलो देवी, सीमा देवी का कहना है कि उनके इस स्कूल में लेक्चरर व आफिस स्टाफ के रिक्त पदो के चलते बच्चो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है और बेहतर शिक्षा से वंचित रहना पड रहा है। बच्चो का भविष्य भी दांव पर लग रहा है विधायक संजय रतन से भी आग्रह किया परन्तु अभी तक कुछ नही हुआ और शिक्षा विभाग से भी कहा परन्तु अभी तक को सुनवाई नही हुई। डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन एडिशनल चार्ज भजन सिंह का कहना है कि टिहरी स्कूल के रिक्त पदो से उच्चाधिकारीयों को अवगत करवा दिया गया है। जब सरकार के आदेश होंगे उन पर तत्काल प्रभाव से अम्ल किया जाएगा और रिक्त पदो को जल्द से जल्द भरने का पूरा प्रयास शिक्षा विभाग से ओर से रहेगा।  टीहरी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिसिंपल हंसराज ने रिक्त पदो की पुष्टि की है और आफिस स्टाफ की कमी के कारण स्ंवय आफिस वर्क कर रहे हैं अपने स्तर पर शिक्षा विभाग को समस्या से अवगत करवाने का पूरा प्रयास किया गया है।