5 Dariya News

जनवरी में हिमाचल के दौरे पर आएंगे रामविलास पासवान

हिमाचल की चारों सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवारः धीमान

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 25-Aug-2013

दिल्ली में लोकजनशक्ति पार्टी की हुई राष्टीय कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जनवरी माह में हिमाचल दौरे पर आएंगे। इस अवसर पर प्रदेश में एक बडी रैली भी की जाएगी। यह बात लोक जनशक्ति पार्टी युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष डी.सी.धीमान ने दिल्ली में 24 अगस्त को हुई बैठक से लौटने के बाद कुल्लू में जारी प्रेस ब्यान में कही। उन्होंने बताया कि राष्टीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 2014 में होने जा रहे आम चुनावों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि हिमाचल की चारों संसदीय सीटों पर लोजपा भी अपने प्रत्याशी उतारेगी। धीमान ने बताया कि राष्टीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने हिमाचल में जनवरी से पहले सभी जिलों की कार्यकारिणियां गठित करने के निर्देश दिए हैं तथा युवा विंग को मजबूत बनाने के लिए ग्रास रूट पर सदस्यता अभियान चलाने को कहा। 

उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुई बैठक में देश भर से लोजपा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया तथा अपने-अपने क्षेत्र की राजनीतिक हलचल की जानकारी दी। वहीं हिमाचल के सियासी हाल भी उन्हें बताए गए हैं। लोजपा राष्टीय अध्यक्ष ने खुलासा करते हुए कहा है कि हिमाचल में युवाओं को इस बार मौका दिया जाएगा तथा चारों सीटों पर युवा प्रत्याशी खडे किए जाएंगे। बैठक में राष्टीय युवा के अध्यक्ष संजय शराफ, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनावांे के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही युवा संगठनों को मजबूत बनाने को भी कहा है। दिल्ली में हुई बैठक में हिमाचल युवा ईकाई के अध्यक्ष डी सी धीमान ने राष्टीय अध्यक्ष रामविलास पासवान व संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चिराग पासवान तथा राष्टीय युवा अध्यक्ष संजय शराफ से अलग से भी बैठक की तथा इस अवसर श्री पासवान को कुल्लवी परंपरा अनुसार टोपी व मफलर देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर डी सी धीमान ने उन्हें बताया कि हिमाचल में युवा विंग को मजबूत किया जाएता तथा जनवरी में होने वाली रैली में भारी संख्या में युवाओं को लाया जाएगा। धीमान ने बताया कि युवा विंग लोकसभा चुनावों के लिए तैयार है तथा गांव गांव में जनसंपर्क अभियान भी शुरू करने जा रही है।