5 Dariya News

ज्वालामुखी में यातायात व्यवस्था बदहाल

5 दरिया न्यूज

ज्वालामुखी 24-Aug-2013

देश-दुनिया में अपनी दिव्यता के लिये मशहूर तीर्थस्थल ज्वालामुखी में इन दिनों यातायात व्यवस्था बदहाल है । बस अड्डे से नादौन व कांगड़ा व देहरा जाने सड़कों पर लम्बा ट्रैफिक जाम लगना आम बात हो गई है । नगर में पैदल चलना भी मुशिकल होता जा रहा है । बस अड्डे के दुकानदार भी इससे परेशान हैं । कुलदीप कुमार , अतुल सूद व उतम चन्द इसके लिये प्रशासन को जिम्मेवार मानते हैं । अतुल का मानना है कि इस सबके चलते हर समय दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है । व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीश सूद ने बताया कि अव्यवस्था की मार कारोबार पर भी पड़ रही है । धूल भरी सड़कों व ट्रैफिक जाम से कोई भी व्यक्ति बस अड्डे पर ठहर नहीं पा रहा है । उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस को इस मामले में कठोर कदम उठाने चाहिये । उन्होंने बताया कि यहाँ हजारों की तादाद में श्रद्घालु आ रहे हैं लेकिन उतरते ही जिस स्थिती से उन्हें रूबरू होना पड़ता है उसकी कल्पना तक उन्होंने नहीं की होती है । वह मानते हैं कि नगर पंचायत का विकास सुनियोजित नहीं है । वहीं नगर पंचायत की अध्यक्ष अनिल प्रभा ने बताया कि इस समस्या के निदान के लिये नगर में अतिरिक्त पार्किंग बनाई जायेगी । ताकि लोग परेशान न हों । देहरा के एस. डी. एम. विनय कुमार  ने बताया कि समस्या से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी गम्भीरता से गौर कर रहा है । वह मानते हैं कि ज्यादातर वाहन चालकों की प्रवृति सड़क पर वाहन खड़ा करने की होती है । जिससे हालात बिगड़ रहे हैं , लेकिन अब इसे रोकने के लिये सख्ती बरती जायेगी। उन्होंने जरूरत पड़ने पर यातायात पुलिस बढ़ाने की बात भी कही है ।