5 Dariya News

राज्य में अगले फसली सीजन से किसानों को यूरिया खाद का आंबटन किया जाएगा : ओम प्रकाश धनखड़

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 09-Jan-2015

हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि राज्य में अगले फसली सीजन से किसानों को यूरिया खाद देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड या जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, उनका पासबुक बनाकर यूरिया खाद का आंबटन किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां कृषि मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि गत अक्तूबर, नवम्बर और दिसम्बर माह में राज्य के किसानों को पिछले वर्षों की तुलना में 49000 मीट्रिक टन अधिक यूरिया खाद आबंटित की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 6.15 लाख मीट्रिक टन यूरिया खाद आबंटित की गई थी, जबकि इस बार 6.64 लाख मीट्रिक टन खाद का आंबटन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में यूरिया खाद की कमी नहीं है बल्कि यह बनावटी कमी दर्शायी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि खाद की कमी एक विशेष क्षेत्र में दर्शायी जा रही है जो राज्य की सीमा से लगते जिले हैं, जैसे कि जींद जिला पंजाब सीमा से लगता है और यहां पर इस बार एक लाख खाद के बैग अतिरिक्त आंबटित किए गए हैं।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली में हरियाणा के मुकाबले अधिक दामों में यूरिया खाद किसानों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि खाद को महंगा करके किसानों पर बोझ नहीं डाला जा सकता और यदि कहीं किसानों से खाद के संबंध में अधिक मूल्य लिए जाते हैं या लिए गए हैं उन पर कार्यवाही की गई है और की जाएगी।एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने घाटे की भरपाई के लिए डीजल के दामों की बढौतरी की थी। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधू, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक श्री अपूर्व कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।