5 Dariya News

‘समग्र ग्रामीण विकास की ओर युवा शक्ति’, नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा : ओम प्रकाश धनकड़

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 09-Jan-2015

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने आज कहा कि प्रदेश में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण क्षेत्रों का त्वरित विकास सुनिश्चित करने के लिए ‘समग्र ग्रामीण विकास की ओर युवा शक्ति’, नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।धनकड़ ने आज यहां यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ग्रामीण विकास के सपने को साकार करने के उद्देश्य से बनाई गई इस योजना के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 जनवरी, 2015 को जिला झज्जर के गांव हसनपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री बीरेन्द्र सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत युवाओं की उनके अपने गांव के साथ-साथ पड़ौसी गांवों के विकास कार्यां में सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने पर बल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को एक-एक गांव का अंगीकरण करने और उसका विकास करने को कहा है जबकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सरकारी अधिकारियों को भी कम से कम एक गांव में विकास का सूत्रपात करने के लिए प्रेरित किया है। 

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वेच्छा से गांव के विकास कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के शुभारंभ पर जिला झज्जर के हजारों युवाओं को गांव हसनपुर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन्हें अपने प्रदेश की समृद्घ विरासत से अवगत कराना, सामुदायिक परियोजनाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना, गांवों में निचले स्तर पर ही भ्रष्टाचार को नियंत्रित करना, युवाओं में नेतृत्व की भावना जागृत करना है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक युवा को कम से कम तीन वर्ष तक स्वेच्छा से अपने गांव के विकास में भागीदार बनने और विकास कार्यों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक युवा को एक सप्ताह का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जिसके तहत उन्हें जिला स्तरीय कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी दी जायेगी। युवाओं का व्यक्तित्व विकास भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत युवा स्वैच्छिक कार्यकर्ता आधारभूत संरचना विकास के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों को जड़मूल से समाप्त करने के लिए भी कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हर वर्ष हर गांव से कम से कम 10 युवाओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा जिसकी मदद से कम से कम 70,000 युवा  हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधू, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक श्री अपूर्व कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।