5 Dariya News

अनिल जोशी द्वारा प्रापर्टी टैक्स पर 10 प्रतिशत छूट लेने की तिथि में बढौतरी की घोषणा

अब 28 फरवरी तक भी प्रापर्टी टैक्स भरने वालों को मिलेगी छूट

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 02-Jan-2015

स्थानीय निकाय मंत्री  अनिल जोशी ने प्रापर्टी टैक्स समय से पहले भरने के छूट लेने के इच्छुक नागरिकों को बडी राहत देते हुये अतिंम तिथि बढ़ा दी हैं। नये फैसले तहत अब 28 फरवरी तक वर्ष 2014-15 के लिए  प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने वाले नागरिकों को टैक्स पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। आज यहां जारी प्रैस बयान द्वारा जानकारी देते हुये श्री जोशी ने बताया कि प्रापर्टी टैक्स को समय से पहले भर के छूट लेने के इच्छुक नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते अंतिम तिथि बढाई गई हंै। उन्होने कहा कि 28 फरवरी के बाद प्रापर्टी टैक्स भरने वाले नागरिकों को इस छूट का लाभ नही मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रापर्टी टैक्स बिना किसी जुर्माने से भरने की अंतिम तिथि पहले तय किये अुनसार 31 मार्च ही हैं।

जोशी ने कहा कि विभाग द्वारा ऐसे नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है कि 2014-15 वर्ष के प्रापर्टी टैक्स पर 10 प्रतिशत छूट लेने के लिए 28 फरवरी से पहले टैक्स जमा करवा दे। उन्होने कहा कि इस संबधी विभाग के क्षेत्रीय डिप्टी डायरैक्टरों,समूह नगर निगमों के कमीशनरों, नगर कौसिंलों व पंचायतों के कार्यसाधक अधिकारियों को निर्देश जारी किये जा रहे कि वह नागरिकों को इस छूट का लाभ लेने के लिए प्रेरित व जागरूक करें व इस का अधिक से अधिक प्रचार क रे ताकि कोई नागरिक इस लाभ का फायदा लेने से वंचित ना रह सके।